Manish Kashyap: बिग बॉस से आया मनीष कश्यप को बुलावा, जानिए ‘सन ऑफ बिहार’ ने क्या दिया जवाब
Manish Kashyap: टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस से मनीष कश्यप को बुलावा आया है. मनीष कश्यप ने एक्स के जरिये एक ऑडियो क्लिप शेयर किया. जिसमें एक व्यक्ति उनसे बिग बॉस में शामिल होने के लिए एक घंटे की ऑनलाइन मीटिंग का समय मांगता है.
By Preeti Dayal | August 2, 2025 9:07 AM
Manish Kashyap: सलमान खान के शो बिग बॉस से मनीष कश्यप को बुलावा आया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये मनीष कश्यप ने एक ऑडियो क्लिप शेयर किया. उस ऑडियो में बातचीत के दौरान एक व्यक्ति खुद को आदिल बताता है और मनीष कश्यप से एक घंटे की ऑनलाइन मीटिंग के लिए समय मांगता है.
पॉलिटिक्स से मिलती-जुलती होगी थीम
इधर, बिग बॉस 19 की अनाउंसमेंट हो चुकी है. सलमान खान के प्रोमो की बात करें तो, इस साल वे नेता बनकर शो की अनाउंसमेंट कर रहे हैं. इसके साथ ही बताया कि इस बार शो की थीम पॉलिटिक्स से ही मिलती-जुलती रहेगी. ऐसे में मनीष कश्यप के पास बिग बॉस का बुलावा आना चर्चे में छा गया. मनीष कश्यप ने शुक्रवार की रात को एक्स हैंडल से ऑडियो क्लिप शेयर कर जानकारी दी.
ऑडियो कॉल पर क्या हुई बात?
ऑडियो क्लिप के जरिये मनीष कश्यप की तरफ से दावा किया गया कि उन्हें बिग बॉस की टीम से कॉल आया है. मनीष कश्यप ने ऑडियो शेयर कर लिखा- ‘बिग बॉस से बुलावा आया है.’ ऑडियो में कॉल करने वाला शख्स खुद को आदिल बता रहा है. वह कहता है- ‘सर, मैं मुंबई से बोल रहा हूं. हमलोग बिग बॉस की कास्टिंग करते हैं. हम जानना चाहते हैं आप इंट्रेस्टेड हैं या फिर नहीं. आपके बात करने का तरीका बहुत सही है, हम चाहते हैं कि आप आए’.
मनीष कश्यप का जवाब
बिग बॉस की ओर से यह ऑफर सुनने के बाद मनीष कश्यप कहते हैं, मिलकर इस पर बात करनी होगी. यह सुनने के बाद आदिल एक घंटे के लिए ऑनलाइन मीटिंग के लिए समय मांगता है. इस बात पर चर्चा होती है. हालांकि, बातचीत के दौरान आदिल मनीष कश्यप से चुनाव लड़ने को लेकर भी सवाल करता है. जिस पर मनीष कश्यप ने कहा कि ‘मैं चुनाव लड़ रहा हूं’.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.