E-Challan के नाम पर हो रहा बड़ा साइबर फ्रॉड, नकली लिंक से बचें, क्लिक करते ही अकाउंट कर देगा खाली
E-Challan: ई-चालान फर्जीवाडे़ के बढ़ रहे मामले को देखते हुए आर्थिक अपराध इकाई (EOU) पटना ने आम जनता के लिए एक महत्वपूर्ण अलर्ट जारी किया है. इओयू ने लोगों से ऐसे स्कैम से सतर्क रहने की अपील की है, जहां जालसाज नकली ई-चालान का लिंक भेजकर खाते में सेंधमारी कर रहे हैं. अगर गलती से आप फ्रॉड के भेजे लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपका खाता खाली हो जाएगा.
By Paritosh Shahi | July 19, 2025 2:22 PM
E-Challan: इओयू ने बताया कि जालसाज विभिन्न तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं. इनमें से सबसे आम तरीका फर्जी एसएमएस लिंक और व्हाट्सएप मैसेज भेजना है. इन मैसेज में दावा किया जाता है कि वाहन मालिक का ई-चालान लंबित है और उसे तुरंत भुगतान करने के लिए एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है. जैसे ही कोई व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करता है, उसे एक नकली वेबसाइट पर भेज दिया जाता है जो बिल्कुल आधिकारिक सरकारी वेबसाइट जैसी दिखती है. यहां, उनसे उनकी बैंक डिटेल्स, यूपीआइ पिन या क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी मांगी जाती है, जिसका उपयोग करके जालसाज उनके खाते से पैसे निकाल लेते हैं.
कहां से करें भुगतान
आर्थिक अपराध इकाई ने स्पष्ट किया है कि यातायात पुलिस या परिवहन विभाग कभी भी एसएमएस या व्हाट्सएप के माध्यम से सीधे भुगतान लिंक नहीं भेजते हैं. भुगतान केवल Parivahan.gov.in जैसी आधिकारिक सरकारी वेबसाइटों के माध्यम से ही किया जाना चाहिए.
सुरक्षित रहने के लिए क्या करें?
साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि यातायात पुलिस या परिवहन विभाग कभी भी एसएमएस या वॉट्सएप पर सीधे भुगतान का लिंक नहीं भेजते. इ-चालान का भुगतान सिर्फ आधिकारिक सरकारी वेबसाइट Parivahan.gov.in पर ही करना चाहिए.
इओयू ने लोगों को इन बातों का ध्यान रखने की सलाह दी है:
किसी भी अनजान एसएमएस या वॉट्सएप लिंक पर क्लिक न करें, खासकर जो ई-चालान के नाम पर आए हों. अगर आपको कोई ई-चालान मिला है, तो उसकी सच्चाई जानने के लिए हमेशा Parivahan.gov.in पर ही जाएँ या सीधे ट्रैफिक थाने से संपर्क करें. अपनी व्यक्तिगत या बैंक से जुड़ी जानकारी किसी भी संदिग्ध वेबसाइट या व्यक्ति के साथ साझा न करें. अगर आप इस तरह के फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं, तो तुरंत साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराएं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.