Lalu Yadav: “मुंगेरी लाल के हसीन सपने” लालू यादव को भारत रत्न की बात पर बीजेपी के इस बड़े नेता ने सुना दिया मुहावरा

Lalu Yadav: राजद नेता तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद यादव के लिए भारत रत्न की मांग की थी. इसके बाद बिहार की राजनीति में जुबानी जंग शुरू हो गई. सता पक्ष लगातार विपक्ष पर हमलावर है. इसी कड़ी में बीजेपी के बड़े नेता ने इस मुद्दे पर लालू यादव और तेजस्वी को घेरा है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 19, 2025 2:42 PM
an image

Lalu Yadav: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी तेज कर दी है. वार पलटवार का दौर जारी है. इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम बुधवार को दरभंगा पहुंचे. वहां मीडिया से बात करते हुए सैयद जफर ने सीएम नीतीश कुमार की पीएम मोदी से मुलाकात नहीं होने के सवाल पर कहा कि NDA में सभी दलों का सम्मान होता है. कई बार ऐसी अफवाह उड़ जाती है कि उनलोगों की मीटिंग होनी है. लेकिन, वास्तव में मीटिंग होती ही नहीं हैं. मीटिंग की पुष्टि किसने की है. मुझे मालूम नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि यदि PMO में मीटिंग होती है तो सभी तैयारी पहले से रहती है. मुझे नहीं लगता है कि ऐसा कभी हुआ होगा. लोग कई बार कयास लगाते हैं. 

सब ऑल इज वेल है

उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश दिल्ली गए तो वहां पीएम से मुलाकात करेंगे ही, ऐसा जरूरी नहीं है. उनके दल के सदस्य भी दिल्ली में रहते हैं. उनसे भी वह अक्सर मुलाकात करते रहते हैं. अगर पीएम से मुलाकात की बात होती तो उसकी जानकारी बहुत पहले ही आ जाती है. वो कभी टलती नहीं है. अगर कोई अचानक घटना होती है तो ही मीटिंग टलती है. इस तरह की बातों को तोड़ मरोड़ कर पेस नहीं करनी चाहिए. एनडीए में सब ऑल इज वेल है. आगामी विधानसभा चुनाव में सभी एकजुट होकर सरकार बनाएंगे.

लालू यादव को भारत रत्न देने की बात पर दी प्रतिक्रिया

वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव को भारत रत्न देने के सवाल पर कहा,”मुंगेरी लाल के हसीन सपने होते हैं. वे चारा घोटाला के सजायाफ्ता हैं. मुझे लगता हैं देश कभी उनको भारत रत्न से नहीं नवाजेगा. तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं. इसीलिए उनका ऐसा सोचना है. लेकिन, एक सजायाफ्ता को भारत रत्न देना देश का रिवाज नहीं है.” इसके बाद बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के महाकुंभ वाले बयान पर उन्होंने कहा,”वो जिस तरह की बातें करती हैं. महाकुंभ लोगों की आस्था है. आस्था से जुड़ी चीजों में इस तरह का सोच अपने आप में दर्शाता है कि वो कितना हिंदू धर्म के प्रति आस्था रखती हैं. जिस प्रकार से उनका बयान सामने आया है, उसका जितना खंडन किया जाए वो कम है. मुझे लगता है उनको देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.”

ALSO READ: Lalu Yadav: “कुंभ फालतू है” के बाद लालू यादव के लिए भारत रत्न की मांग को लेकर बिहार में जुबानी जंग, तेजस्वी ने किया पलटवार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version