Bihar Land Survey: भूमि सर्वेक्षण पर आया बड़ा अपडेट, प्रत्येक अंचल कार्यालय में तैयार होंगे एक मास्टर ट्रेनर
Bihar Land Survey: भूमि सर्वेक्षण कार्यक्रम को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए विभाग की तरफ से सभी डीएम को समय-समय पर पर्यवेक्षण का निर्देश दिया गया है.
By Paritosh Shahi | September 20, 2024 7:52 PM
पटना. राज्य में ऑनलाइन दाखिल- खारिज आवेदन, जमाबंदी सुधार सहित अन्य राजस्व सेवाओं का लाभ अब आम लोग आसानी से ले सकेंगे. इसके लिए सरकार ने प्रत्येक अंचल कार्यालय में एक मास्टर ट्रेनर तैयार करने का निर्णय लिया है. अब राज्य के प्रत्येक अंचल के एक-एक डाटा इंट्री ऑपरेटर को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण देगा. इसकी शुरुआत शनिवार को पटना के दशरथ मांझी श्रमिक कौशल विकास केंद्र में होगी. इसके बाद इसी केंद्र में डाटा इंट्री ऑपरेटर को यह प्रशिक्षण 28 सितंबर और पांच अक्तूबर को भी दिया जायेगा.
समाधान में तेजी की उम्मीद
मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण लेकर संबंधित डाटा इंट्री ऑपरेटर अपने अंचल के अन्य डाटा इंट्री ऑपरेटरों, कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी), साइबर कैफे संचालकों को ऑनलाइन सेवाएं और पोर्टल के संबंध में प्रशिक्षण देंगे. इसका मकसद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑनलाइन सेवाओं से संबंधित पोर्टल और लिंक पर सही तरीके से आम लोगों की समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया जा सकेगा. पूरी प्रक्रिया का पालन कर किये गये आवेदन को रिजेक्ट होने की बहुत कम संभावना होगा. ऐसे में आम लोगों की जमीन संबंधी समस्याओं का समाधान तेजी से हो सकेगा.
डीएम करेंगे पर्यवेक्षण
इस कार्यक्रम को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए विभाग की तरफ से सभी डीएम को समय-समय पर पर्यवेक्षण का निर्देश दिया गया है. साथ ही विभाग ने पर्यवेक्षण के बाद डीएम से इसकी सूचना भी मांगी है. डीएम की सूचना के आधार पर इस कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए जरूरत के अनुसार विभाग अपने कार्यक्रम में फेरबदल कर सकेगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.