विदेशी सिगरेट का सबसे बड़ा तस्कर मुजफ्फरपुर में दबोचा गया, बिहार से कोरिया तक फैला है नेटवर्क
Smuggler: विदेशी सिगरेट का सबसे बड़ा तस्कर रिजवान ने म्यांमार के सीमाई इलाके में विदेशों के नामी ब्रांड की सिगरेट बनाने की फैक्ट्री लगा रखी है. सूचना मिली थी कि वह मुजफ्फरपुर में तस्करों के साथ बैठक करने वाला है. इसके बाद डीआरआई की टीम उसे दबोचने का प्लान बनाया.
By Ashish Jha | January 30, 2025 9:41 AM
Smuggler: पटना. विदेशी सिगरेट तस्कर सिंडिकेट का सरगना मो. रिजवान आखिरकार दबोच लिया गया. डीआरआई की टीम ने मुजफ्फरपुर से उसे गिरफ्तार किया है. डीआरआई की टीम ने घेराबंदी कर उसे फोरलेन पर दबोचा. रिजवान उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का है. उसका नेटवर्क दुबई, उत्तर कोरिया, बांग्लादेश और म्यंमार से जुड़ा हुआ है. वह बांग्लादेश और म्यांमार बॉर्डर पार करवा कर विदेशी सिगरेट की खेप भारत मंगवाता था.
म्यांमार सीमा पर है रिजवान की फैक्टरी
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार रिजवान ने म्यांमार के सीमाई इलाके में विदेशों के नामी ब्रांड की सिगरेट बनाने की फैक्ट्री लगा रखी है. सूचना मिली थी कि वह मुजफ्फरपुर में तस्करों के साथ बैठक करनेवाला है. इसके बाद डीआरआई की टीम उसे दबोचने के लिए सक्रिय हुई. डीआरआई के अधिकारियों ने रिजवान को गिरफ्तार कर विशेष कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहा से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया
एक साल से थी रिजवान की तलाश
बीते एक साल के दौरान मुजफ्फरपुर में रिजवान के सिंडिकेट की नौ करोड़ रुपये की सिगरेट जब्त की जा चुकी है. आशंका है कि वह इससे तीन गुना माल अलग-अलग राज्यों में सप्लाई कर चुका है. बीते साल इस सिंडिकेट की छह खेप मैठी टोल पर जब्त हुई थी. इस सिंडिकेट का तार पता चलने के बाद डीआरआई की टीम लगातार इन लोगों पर नजर बनाये हुए थी और जैसे ही इनकी निशानदेही मिली, तुरंत कार्रवाई करते हुए दबोच लिया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.