बिहार के 58 लाख स्टूडेंट्स दिखाएंगे खेल का दम, राज्य में शुरू हुआ सबसे बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्पटीशन

Bihar News: बिहार खेल विभाग और शिक्षा विभाग के द्वारा राज्य में सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना है. स्टेट लेवल पर सेलेक्ट किये गए स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग और स्कॉलरशिप भी दिया जाएगा.

By Abhinandan Pandey | April 25, 2025 11:45 AM
an image

Bihar News: बिहार के सरकारी स्कूलों में खेल को बढ़ावा देने के लिए और बच्चों में खेल प्रतिभा की पहचान करने के लिए स्पोर्ट्स कॉम्पटीशन का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का आयोजन विश्व की सबसे बड़ी खेल प्रतिभा की खोज योजना मशाल 2025 के तहत 25 से 27 अप्रैल तक किया जाएगा. इस स्पोर्ट्स कॉम्पटीशन में राज्य के 37,588 सरकारी स्कूलों से लगभग 58 लाख स्टूडेंट्स भाग लेंगे.

दो श्रेणियों में किया जायेगा प्रतियोगिता का आयोजन

इस कॉम्पटीशन को दो कैटेगरी में आयोजित किया जायेगा. इसमें लड़के और लड़कियों के भाग लेने के लिए आयु वर्ग को सीमित किया गया है. 0-14 साल के बालक और 0-16 साल तक की बालिका ही इस कॉम्पटीशन का हिस्सा बन पाएंगी. सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट एवं मेडल दिया जायेगा. इसमें ब्लॉक लेवल, डिस्ट्रिक्ट लेवल और स्टेट लेवल के विजेताओं के लिए अलग-अलग धन राशि भी तय की गयी है.

ब्लॉक लेवल के प्रथम विजेता को पुरस्कार के रूप में एक हजार, वहीं दूसरे और तीसरे विजेता को 600 और 400 रुपए दिए जाएंगे. डिस्ट्रिक्ट लेवल विजेताओं के लिए मेडल के साथ-साथ फर्स्ट प्राइज 2500, सेकंड प्राइज 1500 और थर्ड प्राइज 1000 रुपये का है. जबकि स्टेट लेवल पर फर्स्ट प्राइज 5000, सेकंड प्राइज 3000 का और थर्ड प्राइज 2000 रुपये का है.

कुल 5 इवेंट को किया गया है शामिल

इस कॉम्पटीशन के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के एपीओ संजय सिंह ने बताया, इस प्रतियोगिता को स्कूल, ब्लॉक, डिस्ट्रिक्ट और स्टेट लेवल पर आयोजित किया जायेगा. इसमें कुल 5 इवेंट को शामिल किया गया है. जिसमें एथलेटिक्स (थ्रो बॉल, लंबी कूद, दौड़), साइकिलिंग, किक्रेट, फुटबॉल और वॉलीबॉल शामिल है. स्टेट लेवल पर सेलेक्टेड स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग और स्कॉलरशिप भी दिया जाएगा.

Also Read: Pahalgam Terror Attack के बाद हाई अलर्ट पर बिहार! इंडो-नेपाल बॉर्डर पर इन आधुनिक मशीनों से हो रही जांच

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version