बिहार में 100 यूनिट तक बिजली फ्री मिलने वाली योजना की क्या है सच्चाई? वित्त विभाग ने किया बड़ा दावा
बिहार में 100 यूनिट तक बिजली फ्री मिलने वाली चर्चा ने जोर पकड़ा तो राज्य सरकार के वित्त विभाग ने कहा कि विभाग की ओर से ऐसी किसी योजना को मंजूरी नहीं दी गयी है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | July 13, 2025 9:28 AM
बिहार में 100 यूनिट तक घरेलू बिजली मुफ्त मिलने की खबर पिछले दिनों चर्चे में बनी रही. संचार माध्यमों से यह खबर दौड़ी. जिसमें दावा किया गया कि ऊर्जा विभाग से सहमति बनने के बाद वित्त विभाग ने भी इसके लिए मंजूरी दे दी है और अब कैबिनेट से मुहर लगने का इंतजार हो रहा है. वहीं इस बीच वित्त विभाग ने दावा कर दिया है कि विभाग ने ऐसी कोई मंजूरी नहीं दी है.
वित्त विभाग ने नहीं दी कोई मंजूरी, पत्र जारी करके बताया
राज्य सरकार के वित्त विभाग ने कहा है कि उसने ऐसे किसी भी प्रस्ताव पर सहमति नहीं दी है, जिसमें प्रत्येक महीने सौ यूनिट बिजली मुफ्त दिये जाने की बात कही गयी है. विभाग की ओर से कहा गया कि कुछ संचार माध्यमों में इस प्रकार की सूचना प्रसारित हो रही है कि वित्त विभाग द्वारा प्रत्येक माह सौ यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान किये जाने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की गयी है. विभाग ने कहा कि इस संबंध में सच्चाई यह है कि ऐसी कोई सहमति वित्त विभाग द्वारा नहीं दी गयी है.
दरअसल, दिन भर यह खबर सुर्खियों में बनी रही कि बिहार में अब घरेलू बिजली के उपभोक्ताओं को सरकार राहत देने की तैयारी में है. 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी. उससे अधिक के उपयोग पर चार्ज लगेगा. वहीं अब जब वित्त विभाग ने यह क्लियर किया है कि वित्त विभाग से ऐसी किसी योजना पर मंजूरी नहीं दी गयी है तो फिलहाल इस योजना को लेकर तमाम चर्चों पर विराम लग चुका है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.