बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली का सबकुछ हो गया क्लियर, जानिए अधिक खपत की तो कितना आएगा बिल

Bihar Electricity Free: बिहार में 125 यूनिट तक बिजली पूरी तरह फ्री मिलेगी. अगर आप 125 यूनिट से अधिक बिजली खपत करते हैं तो कितना चार्ज लगेगा. प्रीपेड मीटर वाले कैसे इसका लाभ लेंगे. सरकार ने सबकुछ क्लियर कर दिया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 19, 2025 6:59 AM
an image

Bihar Electricity Free: बिहार में बिजली फ्री मिलेगी. 125 यूनिट तक घरेलू उपभोक्ताओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को यह बड़ा उपहार दिया है. राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मुहैया कराने के प्रस्ताव को सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल गयी. 125 यूनिट से अधिक बिजली बिल आने पर क्या होगा, यह भी अब स्पष्ट हो चुका है.

125 यूनिट तक बिजली पूरी तरह फ्री

शुक्रवार को कैबिनेट बैठक संपन्न होने के बाद ऊर्जा विभाग के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि 125 यूनिट के बाद जितनी अधिक बिजली खपत होगी उतने का बिल मौजूदा अनुदानित दर पर भुगतान करना होगा. 125 यूनिट तक जो उपभोक्ता बिजली खर्च करेंगे उन्हें कोई शुल्क नहीं लगेगा. अन्य शुल्क भी उन्हें नहीं देना होगा.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में फिर चढ़ने लगा तापमान, इन जिलों में आज भी बारिश और वज्रपात का अलर्ट…

अगर 125 यूनिट से अधिक की खपत, कितना आएगा बिल?

जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल 125 यूनिट से अधिक आएगा उन्हें उतने का ही बिल चुकाना है जो 125 से अधिक आएगा. यानी अगर कोई 130 यूनिट बिजली खपत करता है तो उसे पांच यूनिट का ही बिल देना होगा. 125 यूनिट तक उसे भी मुफ्त ही बिजली मिलेगी.

प्रीपेड उपभोक्ता कैसे लेंगे लाभ

स्मॉर्ट प्रीपेड उपभोक्ताओं की भी उलझन अब दूर हो चुकी है. अगर प्रीपेड उपभोक्ता ने जुलाई में भुगतान कर दिया है तो वो अगस्त में एडजस्ट हो जाएगा. बिहार सरकार ने 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का जो ऐलान किया है उससे 1 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा. विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत ने बताया कि 1 करोड़ 67 लाख 94 हजार घरेलू उपभोक्ता ऐसे हैं जो 125 यूनिट से कम बिजली हर महीने खपत करते हैं.

पावर प्लांट का भी खर्च देगी सरकार

बता दें कि हाल में ही सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया कि बिहार में 125 यूनिट तक बिजली पूरी तरह फ्री दी जाएगी. वहीं निर्धन परिवार अगर पावर प्लांट लगाते हैं तो सरकार उसका सारा खर्च उठाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version