Bihar IPS Transfer: बिहार में 18 IPS का ट्रांसफर, पटना के नये SSP बने कार्तिकेय शर्मा, स्वीटी सेहरावत को मिली यहां की जिम्मेदारी

Bihar IPS Transfer: बिहार में शनिवार को 18 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. अवकाश कुमार को पटना SSP के पद से हटा दिया गया है. कार्तिकेय के शर्मा को पटना का नया SSP बनाया गया है.

By Paritosh Shahi | June 14, 2025 7:17 PM
an image

Bihar IPS Transfer: बिहार सरकार ने राज्य में प्रशासनिक सख्ती और पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़ा फेरबदल करते हुए 18 IPS अधिकारियों का तबादला किया है. गृह विभाग की ओर से तबादले से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस बदलाव के तहत पटना के एसएसपी अवकाश कुमार को हटाकर कार्तिकेय शर्मा को नया एसएसपी नियुक्त किया गया है. कार्तिकेय शर्मा 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और अब वे राजधानी की कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे. अवकाश कुमार को बीएमपी-1 में भेजा गया है.

स्वीटी सेहरावत का हुआ प्रमोशन

पटना सेंट्रल की सिटी एसपी स्वीटी सेहरावत को प्रमोट कर पूर्णिया का एसपी बनाया गया है. वहीं सरथ आर एस को सुपौल जिले का नया एसपी नियुक्त किया गया है. पटना सीआईडी में सेवा दे रहे एसपी चंद्रशेखर प्रसाद को अब एसपी (लॉ एंड ऑर्डर, पटना) बनाया गया है.

अवकाश कुमार 6 महीने भी पटना में नहीं दे पाए सेवा

पटना में इन दिनों आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही थी. लॉ एंड आर्डर पर सवाल उठ रहे थे. इसी वजह से महज 6 महीने के अंदर पटना के एसएसपी अवकाश कुमार को सरकार ने हटा दिया है. अवकाश कुमार को 28 दिसंबर 2025 को पटना का एसएसपी बनाया था. लेकिन वो क्राइम कंट्रोल नहीं कर पाए. यही मुख्य वजह है कि अवकाश कुमार अपना 6 महीने का कार्यकाल भी पूरा नहीं कर पाए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कार्तिकेय शर्मा के बारे में जानिए

पटना के नया एसएसपी बने कार्तिकेय शर्मा का जन्म 4 सितंबर 1988 को हुआ और उनकी प्रारंभिक पढ़ाई लिखाई रांची से हुई. इसके बाद उन्‍होंने आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए दाखिला लिया. फिर IIM अहमदाबाद से मैनेजमेंट में PGDM का कोर्स किया. इसके उन्होंने UPSC की परीक्षा दी. परीक्षा पास करने के बाद उनका सेलेक्‍शन बिहार कैडर के आईपीएस के रूप में हुआ.

इसे भी पढ़ें: अगले 48 घंटे बिहार के 23 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version