IPS Promotion: बिहार के 3 IPS का डीजी रैंक में प्रमोशन, सुनील कुमार झा को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

IPS Promotion: केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सुनील कुमार झा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें डीजी रैंक में प्रमोट कर अग्निशमन सेवाएं, सिविल डिफेंस और होमगार्ड का नया महानिदेशक बनाया गया है. वहीं, बिहार कैडर के दो अन्य अधिकारियों नैय्यर हसनैन खान और ओमेंद्र नाथ भास्कर को एडीजी रैंक में इम्पैनल किया गया है.

By Abhinandan Pandey | June 16, 2025 11:38 AM
an image

IPS Promotion: केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1993 बैच के अधिकारी सुनील कुमार झा को पुलिस महानिदेशक (डीजी) रैंक में प्रमोट कर नई जिम्मेदारी सौंपी है. अब वे अग्निशमन सेवाएं, सिविल डिफेंस और होमगार्ड के नए डीजी होंगे. यह पदोन्नति उनकी नीतिगत समझ और प्रशासनिक दक्षता का प्रमाण मानी जा रही है.

वर्तमान में सुनील कुमार झा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के रूप में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं. उनकी सेवाएं लंबे समय से केंद्र सरकार को मिल रही हैं और उन्होंने आंतरिक सुरक्षा, प्रशिक्षण और प्रशासनिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान दिया है. गृह मंत्रालय के अधीन आने वाली इन नई जिम्मेदारियों के साथ झा की भूमिका अब और व्यापक हो जाएगी.

सरकार ने सौंपा अनुभवी अधिकारी को दायित्व

केंद्र सरकार की नियुक्ति समिति द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, झा को अग्निशमन और आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों में सुधार व सुदृढ़ीकरण की दिशा में काम करने की जिम्मेदारी दी गई है. यह विभाग आम जनजीवन की सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए सरकार ने एक अनुभवी और भरोसेमंद अधिकारी को यह दायित्व सौंपा है.

इन अधिकारियों को भी एडीजी रैंक

इसके साथ ही बिहार कैडर के दो और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को भी केंद्र ने बड़ी जिम्मेदारी के लिए योग्य माना है. 1996 बैच के नैय्यर हसनैन खान और 1997 बैच के ओमेंद्र नाथ भास्कर को एडीजी रैंक में केंद्र सरकार द्वारा इम्पैनल किया गया है.

नैय्यर हसनैन खान वर्तमान में बिहार आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के एडीजी हैं और राज्य में वित्तीय अपराधों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं. दूसरी ओर ओमेंद्र नाथ भास्कर भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ काम का लंबा अनुभव रखते हैं.

Also Read: ‘ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो…,’ शिवभक्ति में लीन तेज प्रताप का एक और वीडियो वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version