बिहार के 9400000 परिवारों के बैंक अकाउंट में आएंगे 2-2 लाख! जानिए कौन-कौन होंगे इसके हकदार

Bihar News: बिहार के 94 लाख गरीब परिवारों को विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार बड़ी खुशखबरी दे सकती है. बीते दिनों पेंशन की राशि में लगभग 3 गुना बढ़ोतरी होने के बाद सरकार जल्द एक और सौगात दे सकती है.

By Paritosh Shahi | June 22, 2025 7:16 PM
an image

Bihar News: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनता को जमकर सौगातें मिल रही है. हाल ही में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सरकार ने पेंशन की राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया. अब बेरोजगारी को कम करने के उद्देश्य से सरकार ने एक और बड़ी योजना की तैयारी की है, जिसका सीधा लाभ राज्य के 94 लाख जरूरतमंद परिवारों को मिलेगा.

क्या है योजना?

बिहार सरकार की इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए राज्य सरकार उनके बैंक खातों में 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. यह सहायता पूरी तरह से अनुदान के रूप में दी जाएगी, यानी इसे वापस लौटाने की आवश्यकता नहीं होगी. जरूरत पड़ने पर यह राशि बढ़ाई भी जा सकती है.

किन्हें मिलेगा लाभ?

इस योजना का लाभ सभी जातियों और समुदायों के गरीब परिवारों को मिलेगा, जिनमें सवर्ण, पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, महादलित और मुस्लिम समुदाय शामिल हैं. पात्रता के लिए आवेदक का नाम 2023 की जातीय जनगणना में दर्ज होना जरूरी है, साथ ही वह गरीबी रेखा (BPL) से नीचे आता हो.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जरूरी डाक्यूमेंट्स:

योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को कुछ जरुरी दस्तावेज प्रस्तुत देने होंगे…

बिहार राज्य का आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
बैंक खाता विवरण

इसे भी पढ़ें: बिहार के 4 जिलों में अगले 48 घंटे होगी भयंकर बारिश, 15 जिलों में IMD का अलर्ट, ठनका और आंधी-तूफान की भी चेतवानी

क्या है बिहार का जातीय समीकरण

बिहार में साल 2023 की जाति आधारित जनगणना के मुताबिक यहां की कुल आबादी लगभग 13 करोड़ 7 लाख है. इस जनगणना की रिपोर्ट 2 अक्टूबर 2023 को सार्वजानिक की गई थी. इसमें बताया गया था कि बिहार में अति पिछड़ा वर्ग के 36.01%, पिछड़ा वर्ग के 27.12%, अनुसूचित जाति के 19.65%, अनुसूचित जनजाति के 1.68% और सामान्य वर्ग के 15.52% लोग हैं.

इसे भी पढ़ें: लालू परिवार पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, जीतन राम मांझी ने एक साथ राजद चीफ- तेजस्वी और मीसा को लपेटा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version