बनाई गई समिति
इस सूची में 39वीं और 40वीं बिप्रसे बैच के बिप्रसे के अधिकारियों के नाम हैं. वहीं,गैर प्रशासनिक सेवा के भी दो अधिकारियों को इस साल आइएएस बनने का मौका मिलेगा. इसके लिए विभागीय स्तर पर अधिकारियों का चयन करने के लिए समिति बनायी गयी है. सामान्य प्रशासन विभाग ने 30 अप्रैल तक सभी विभागों से अधिकारियों की सूची मांगी है.
पिछले साल बिप्रसे के 20 अधिकारी बने आइएएस
पिछले साल बिहार के 20 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) में प्रोन्नति दी गयी थी. है. बिप्रसे के ये सभी अधिकारी 39वें बैच के हैं. इन्हें केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने 2023 बैच के लिए आइएएस में प्रोमोशन दिया.
वहीं, वर्ष 2023 में बिहार प्रशासनिक सेवा के 54 अधिकारियों कोआइएएस में प्रोन्नति मिली थी.इनमें तीन साल की रिक्तियां थीं. वर्ष 2020 के लिए 27, 2021 के लिए 24 तथा 2022 के लिए नौ अधिकारियों का कोटा था, लेकिन छह अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई के कारण आइएएस में प्रोमोशन नहीं मिला था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
गैर-प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों को आइएएस बनने का मिलेगा मौका
गैर-प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का आइएएस में प्रोमोशन संघ लोकसेवा आयोग के साक्षात्कार के बाद होगा. इसके लिए विभागीय स्तर से नाम सामान्य प्रशासन विभाग को भेजे जाने के बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता में साक्षात्कार लिया जायेगा. साक्षात्कार के बाद एक सूची बनाकर यूपीएससी को भेजी जायेगी, जबकि बिप्रसे के अधिकारियों का चयन उनके कैरियर रिकॉर्ड के आधार होता है.
इसे भी पढ़ें: पटना में डबल डेकर और सब-वे का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम नीतीश, जानें क्या दिया निर्देश