Bihar : बारिश के बाद पटना में सुधरी हवा, बिहार के कई जिलों में कम हुआ प्रदूषण

Bihar : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार सुबह 9 बजे पटना का AQI 88 दर्ज किया गया है, जो कि संतोषजनक श्रेणी में आता है.

By Ashish Jha | October 27, 2024 12:14 PM
an image

Bihar: पटना. चक्रवाती तूफान ‘डाना’ का असर बिहार के कई जिलों में देखनेको मिला है. कई जगहों पर हवाएं और बारिश के साथ ही राज्य में ठंड का असर भी बढ़ा है. आसमान से आई बारिश ने बिहार के अलग-अलग जिलों में प्रदूषण के स्तर को कम किया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार सुबह 9 बजे पटना का AQI 88 दर्ज किया गया है, जो कि संतोषजनक श्रेणी में आता है.

पटना की हवा बिहार में सबसे प्रदूषित

राजधानी पटना की हवा सुधरने की वजह से लोग यहां स्वस्छ हवा में सांस ले रहे हैं. इसी तरह औरंगाबाद का एक्यूआई 70 दर्ज किया गया है. भागलपुर में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 64 दर्ज किया गया है. बक्सर का एक्यूआई 49 दर्ज किया गया है. यहां वायुगुणवत्ता सूचकांक अच्छी श्रेणी में रहा. बेतिया में एक्यूआई 67 रहा जो कि संतोषजनक श्रेणी में आता है. गया में कलेक्ट्रेट के पास वायु गुणवत्ता सूचकांक 56 रहा.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

किशनगंज की हवा सबसे साफ

इसी प्रकार हाजीपुर में औद्योगिक क्षेत्र के पास AQI 54 दर्ज किया गया है. कटिहार में AQI अच्छा है. यहां सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 43 दर्ज किया गया है. किशनगंज में एसडीएम ऑफिस के बाद AQI 32 दर्ज किया गया है, जो कि अच्छी श्रेणी में आता है. मोतिहारी में गंडक कॉलोनी के पास एक्यूआई 54 दर्ज किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version