Bihar Air Pollution : पटना. बिहार में जहरीली हवा का कहर जारी है. बिहार के कई जिलों में खराब हवा बह रही है. बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर एप के अनुसार शुक्रवार बिहार के 22 जिलों में प्रदूषण से बुरा हाल है. सबसे खराब स्थिति हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और बेतिया में है. ये तीन जिले रेड जोन में हैं. हाजीपुर लगातार पिछले दो सप्ताह से रेड जोन में है. आज भी जहरीली हवा की स्थिति बरकरार है. पिछले तीन दिनों से मुजफ्फरपुर भी रेड जोन में है. आज पहला दिन है जब बेतिया में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है. इन तीन जिलों के अलावा पटना सहित 14 जिले ऑरेंज जोन में हैं, जबकि पांच जिले येलो जोन में हैं.
संबंधित खबर
और खबरें