Bihar AQI : बिहार के 22 जिलों की हवा खराब, टॉप पर हाजीपुर, बाकी शहरों का ये है हाल

Bihar AQI : सबसे ज्यादा खराब स्थिति उत्तर बिहार के जिलों की है. हाजीपुर, पूर्णिया, सहरसा, बेगूसराय और हाजीपुर रेड जोन में हैं. यहां 300 से अधिक एक्यूआई दर्ज किया गया है.

By Ashish Jha | November 17, 2024 12:02 PM
an image

Bihar AQI : पटना. बिहार के कई शहरों की हवा लगातार प्रदूषित होती जा रही है. बिहार के कई जिलों की हवा जहरीली हो गई है. प्रदूषण विभाग के समीर ऐप के अनुसार आज (रविवार) सुबह 9 बजे दर्ज किए गए आंकड़ों के अनुसार बिहार के 22 जिलों में हवा की स्थिति खराब है. इनमें सबसे ज्यादा खराब स्थिति उत्तर बिहार के जिलों की है. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार पटना में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है.

पटना समेत पांच जिले रेड जोन में

पटना के साथ पूर्णिया, सहरसा, बेगूसराय और हाजीपुर रेड जोन में हैं. इन जिलों में 300 से अधिक एक्यूआई दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया है कि रविवार की सुबह नौ बजे पटना में AQI 331 दर्ज किया गया है. पटना से सटे हाजीपुर में भी लोगों का सांस लेना मुश्किल है. यहां हवा की गुणवत्ता का सूचकांक 373 दर्ज किया गया है. यह बेहद खराब श्रेणी में आता है. मुजफ्फरपुर जिले में बुद्धा कॉलोनी के पास AQI 324 दर्ज किया गया है. इन जिलों में जो एक्यूआई दर्ज किया गया है ये ज्यादा खराब हवा के संकेत हैं.

बिहार के 13 जिले ऑरेंज जोन में

इसके अलावा 13 और जिले हैं जिन्हें ऑरेंज जोन में रखा गया है. यहां भी खराब हवा चल रही है. बेगूसराय में हवा खराब स्थिति में है. यहां एक्यूआई 277 है. बेतिया जिले में भी लोगों का सांस लेना मुश्किल है. यहां हवा खराब श्रेणी में है. एक्यूआई 224 दर्ज किया गया है. भागलपुर जिले में AQI 275 है. अररिया जिले में भी हवा खराब श्रेणी में है. यहां AQI 239 दर्ज किया गया है. आरा में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में है. यहां AQI 103 है.

सीवान सासाराम में येलो अलर्ट

येलो अलर्ट के साथ खराब हवा वाले जिलों में सबसे अधिक सीवान जिले में हवा की गुणवत्ता 186 दर्ज की गयी है. यह मध्यम श्रेणी की है. सासाराम जिले में मध्यम स्तर की हवा है. यहां AQI 143 दर्ज किया गया है. औरंगाबाद जिले में भी हवा मध्यम श्रेणी की है और यहां हवा का एक्यूआई 126 है. कुल मिलाकर देखा जा रहा है कि पिछले तीन दिनों से बिहार की हवा खराब हो चुकी है. ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version