Bihar AQI: पटना. छठ के दौरान हुई आतिशबाजी से बिहार की हवा खतरनाक स्तर तक पहुंच गयी है. बिहार में सुबह-सुबह हल्का कोहरा छाए रहने से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. राजधानी पटना समेत कुछ शहरों की हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई है. शुक्रवार को एक बार फिर पटना में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया. पटना के समानपुरा में सर्वाधिक एक्यूआई 268 दर्ज किया गया. गया और मुजफ्फरपुर में भी वायुगुणवत्ता सूचकांक (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 200 के ऊपर बना हुआ है, जो कि खराब श्रेणी में है. डॉक्टरों की सलाह है कि वातावरण में वायु प्रदूषण की समस्या गंभीर होने पर अस्थमा के रोगी और बच्चों में सर्दी-खांसी एवं एलर्जी की समस्या काफी गंभीर हो सकती है. ऐसे में जरूरी है कि बच्चों को प्रदूषण वाले इलाके में न ले जाएं.
संबंधित खबर
और खबरें