बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : 8 रू. में समोसा, ‍‍12 रू. में कॉफी और ‍15 रू. में रसगुल्ला

बिहार विधानसभा चुनाव में अभ्यर्थियों द्वारा समोसा, चाय, काॅफी से लेकर बैनर, वाहन, कनात, पंडाल तमाम सामानों के लिए प्रशासन ने दर निर्धारित कर दी है

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2020 10:44 AM
feature

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में अभ्यर्थियों द्वारा समोसा, चाय, काॅफी से लेकर बैनर, वाहन, कनात, पंडाल तमाम सामानों के लिए प्रशासन ने दर निर्धारित कर दी है. अभ्यर्थी अपने किसी समर्थक को एक समोसा खिलायेंगे तो आठ रुपये प्रति पीस, कॉफी पिलायी तो 12 रुपये प्रति कप और रसगुल्ला खिला दिया तो 15 रुपये प्रति पीस की दर से खर्च रजिस्टर में अंकित की जायेगी. अगर लंच पैकेट बांटा तो 105 रुपये प्रति पैकेट गिनती की जायेगी.

अलग-अलग वाहनों के लिए भी दर निर्धारित की गयी है. कागज-कलम की भी दर तय कर दी गयी है और उसमें भी खर्च होने वाली राशि को जोड़ी जायेगी. यहां तक की अगर बल्ब जलाते हैं तो वाट के अनुसार राशि तय की गयी है. होल्डर को भी नहीं छोड़ा गया है. लाउडस्पीकर, कैसेट, गेट, झंडा तमाम सामानों के लिए अलग-अलग दर निर्धारित की गयी है.

पटना एयरपोर्ट पर बनाया गया सेल्फी जोन

शहर के हर प्रमुख चौक-चौराहे व सड़कों पर मतदाता जागरूकता को लेकर होर्डिंग व बैनर लगा दिये गये. इनमें मतदाताओं से वोट देने की अपील की गयी है. इसके अलावा कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक निर्देश भी दिये गये हैं. इसके साथ ही मतदाता सहायता के लिए टॉल फ्री नंबर 1950 व कई तरह के एप के संबंध में जानकारी दी गयी है. दूसरी ओर, एयरपोर्ट परिसर में वोटर सेल्फी जोन बनाया गया है.

निर्धारित दर की लिस्ट

लाउडस्पीकर, एम्पलीफायर 1000 रुपये प्रति दिन

पोडियम व पंडाल 650 रुपये प्रति दिन

कपड़ा वाला बैनर 20 रुपये प्रति स्कवॉयर फुट

प्लास्टिक झंडा 22 रुपये प्रति पीस

हैंड बिल 300 रुपये प्रति 1000 पीस

होर्डिंग्स 80 रुपये प्रति स्कवॉयर फुट

चुनाव का गेट 1100 रुपये प्रति गेट

वीडियो व ऑडियो कैसेट 20 रुपये प्रति पीस

वाहन

50 और उससे अधिक क्षमता की बस 2850 रुपये

40 से 49 सीट क्षमता वाली बस 2600 रुपये

23 से 39 सीट वाली मिनी बस 1950 रुपये

14 से 22 सीट वाली मैक्सी, सिटी राइड 1500 रुपये

स्मॉल कार 800 रुपये

एसी युक्त स्मॉल कार 900 रुपये

टेकर, जीप, कमांडर, जिप्सी 900 रुपये

बोलेरो, सूमो, मार्शल 1000 रुपये

एसी युक्त बोलेरो, सूमो, मार्शल 1200 रुपये

एसी युक्त जायलो, स्कॉर्पियो, ट्रेवलर 1600 रुपये

एसी युक्त सफारी, इनोवा 1700 रुपये

विक्रम, मैजिक, मिनीडोर, आेमनी, मेटाडोर 750 रुपये

ऑटो रिक्शा 500 रुपये

बाइक 250 रुपये

भारी गाड़ी 1950 से 2600 रुपये तक

मध्यम कैरियर 1300 रुपये

हल्का कैरियर 715 से लेकर 1100 रुपये

ट्रैक्टर, टेलर 800 रुपये

होटल में सिंगल, डबल, डिलक्स रूम 1500 से लेकर 3800 रुपये तक

चालक की सैलरी 500 रुपये प्रति दिन

टेंट, शामियाना 12 से 20 रुपये प्रति स्कवॉयर फुट

चुनाव कार्यालय 3000 प्रति माह

पेन 5 से 10 रुपये तक

पेपर 1100 से 2100 प्रति रिम

इलेक्ट्रिक वायर 500 बंडल

बल्ब 100 वाट 15 रुपये

बल्ब एलइडी 9 वाट 70 रुपये

वर्कर, पोलिंग एजेंट, काउंटिंग एजेंट 400 रुपये प्रति दिन

post by : pritish sahay

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version