बिहार में बनेंगे 262 नए पावर सब-स्टेशन, बिजली आपूर्ति सुधारने का प्लान तैयार

Bihar Assembly: 262 नए पावर सब-स्टेशन बनाये जायेंगे. उनमें से 41 का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा. 117 का निर्माण शुरू हो गया है और 104 मंजूरी की प्रक्रिया में है.

By Ashish Jha | March 20, 2025 6:59 AM
an image

Bihar Assembly : पटना. बिहार में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में और सुधार करने के लिए मिशन मोड में काम होगा. इसके लिए 262 नए पावर सब-स्टेशन बनाये जायेंगे. उनमें से 41 का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा. 117 का निर्माण शुरू हो गया है और 104 मंजूरी की प्रक्रिया में है. ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने विधानसभा में विभाग की बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए यह जानकारी दी. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान करोड़ की लागत से 10 ग्रिड बनाने का निर्णय लिया गया. आनेवाले वर्षों में बिहार में 195 ग्रिड हो जाएंगे.

आधुनिकीकरण पर खर्च होंगे 7305 करोड़

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली सेवाओं के आधुनिकीकरण पर आरडीएसएस के तहत 7305 करोड़ खर्च होंगे. पटना में और बेहतर बिजली देने के लिए 296 करोड़ खर्च होंगे. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इंजीनियर होने के कारण ही बिजली के क्षेत्र में प्रगति हुई है, जिस पर हमें गौरव है. बरौनी, कांटी, बाढ़ और नवीनगर से बिजली उत्पादन हो रहा है. तत्कालीन राज्य सरकार की ओर से जमीन नहीं देने के कारण बाढ़ बिजली घर बनाने में देरी हुई. चौसा और बाढ़ की अंतिम इकाई जल्द ही चालू होगी. नवीनगर में नई इकाई के लिए करार हुआ है.

250 और पावर हाउस खोलने का एलान

ऊर्जा मंत्री ने बिहार में जल्द ही 1263 बिजली घरों के अतिरिक्त 250 और पावर हाउस खोलने का एलान किया. मंत्री नेदावा किया कि इससे बिहार में ऊर्जा की स्थिति और बेहतर होगी. स्मार्ट मीटर पर लगातार उठ रहे सवालों पर बोलते हुए मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि इस मामले पर अदालत से क्लीन चिट मिल चुकी है. बिहार में 62 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं. इस उपलब्धि के लिए बिहार को केंद्र से पुरस्कार भी मिल चुका है. ऊर्जामंत्री नेकहा कि बिहार में साल 2005 में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या महज 17 लाख थी, जो अब बढ़कर 2.12 करोड़ हो गई है. दो दशक पहले प्रति व्यक्ति बिजली की खपत 70 यूनिट होती थी, वो भी पांच गुना से ज्यादा बढ़कर 363 यूनिट हो गई है.

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version