Bihar Assembly : राजद विधायक के टोका-टोकी से नाराज हुए बिजेंद्र यादव, स्पीकर से कह दी ये बात

Bihar Assembly : राजद विधायक बीच में टिका टिप्पणी करने लगे. राजद विधायक के बीच में बोलने से मंत्री से गुस्से में आ गए. उन्होंने अपना जवाब रोकर कहा कि, महोदय ऐसे नहीं चलेगा.

By Ashish Jha | March 24, 2025 1:27 PM
an image

Bihar Assembly : पटना. बिहार विधानसभा बजट सत्र के 15वें दिन बिहार विधानसभा में लॉ एंड ऑर्डर और कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर हंगामा हुआ. मंत्री विजेंद्र यादव ने आरजेडी विधायक को फटकार लगाई. विपक्षी विधायक सरकार के जवाब से असंतुष्ट रहे. दरअसल, सदन की कार्यवाही के बीच बिहार सरकार के मंत्री और राजद विधायक के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं देखने को मिला. सदन में ललित यादव ने पूरक पूछा जिसके जवाब देने के लिए मंत्री विजेंद्र यादव खड़े हुए. इसी बीच, राजद विधायक भाई वीरेंद्र बीच में टिका टिप्पणी करने लगे. राजद विधायक के बीच में बोलने से मंत्री से गुस्से में आ गए. उन्होंने अपना जवाब रोकर कहा कि, महोदय ऐसे नहीं चलेगा.

रहने दीजिए सारा भेद मत खोलिए

टोटा-टोकी से परेशान बिजेंदर यादव ने राजद विधायक भाई वीरेंद्र से पूछा कि आपसे बेवकूफ हैं क्या ये, आप ज्यादा काबिल हैं इनसे. मंत्री ने राजद विधायक को बीते दिन की याद दिलाते हुए कहा कि जब आप समता पार्टी में थे तब हम देखे नहीं थे कि आप क्या क्या नारा लगाते थे. आप जहां हैं उसी के खिलाफ नारा देते हैं. वहीं इस वाक्या के बीच में बोलते हुए स्पीकर ने कहा कि जाने दीजिए रहने दीजिए सारा भेद मत खोलिए. इस दौरान भी भाई बिरेंद्र कुछ बोल रहे थे. तो उन्हें चुप कराते हुए मंत्री ने कहा कि आप चुप रहिए. वहीं अध्यक्ष इस बीच हंसते हुए कहते रहे कि जाने दीजिए सब भेद नहीं खोलिए. इस वाक्या के दौरान मंत्री विजय चौधरी और शिक्षा मंत्री भी ठहाके लगाते दिखे.

सदन के अंदर बाहर हंगामा

इससे पूर्व विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा होने लगा. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के विधायकों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर विधानसभा के बाहर हंगामा किया और विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की. विपक्षी सदस्य बिहार में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने, आरक्षण के मुद्दे समेत अन्य मामलों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. विपक्षी सदस्यों की कहना था कि बिहार की सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है और हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. विधायकों का कहना था कि अपराधी तांडव कर रहे हैं, लेकिन सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है.

Also Read: अगले तीन माह में नक्सलमुक्त होगा बिहार, पुलिस मुख्यालय ने तैयार किया एक्शन प्लान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version