अवधेश कुमार ने कहा कि कोराना ग्रस्त बड़े अधिकारियों, डाक्टरों, राजनेताओं को अपने इलाज के लिए बेड हासिल नहीं हो रहा है तो हम आम लोगों की स्थति का अंदाजा सहज ही लगा सकते हैं. पार्टी मांग करती है कि तत्काल सभी जिला अस्पतालों में जांच, इलाज तथा सभी आवश्यक उपकरणों की युद्ध स्तर पर व्यवस्था के साथ-साथ, गरीबों वंचितों के लिए भोजन के अलावे 7500, रुपये प्रतिमाह तत्काल सुनिश्चित किया जाये.
भाजपा पदाधिकारी समेत 75 कोरोना वायरस से संक्रमित
वहीं, बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यालय पटना जिला में लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद 10 जुलाई से ही एक तरह से बंद है. पार्टी के तमाम बड़े पदाधिकारी और अन्य लोग नहीं आते थे. हालांकि, कार्यालय में कुछ लोग रहते थे और कुछ नियमित आने वाले कार्यकर्ता भी आते थे. परंतु कोरोना जांच होने के बाद कार्यालय में नियमित रहने वाले और रोजाना आने वाले कुछ कार्यकर्ता भी संक्रमित निकल गये. इसके बाद यह कार्यालय पूरी तरह से बंद ही हो गया है. इस मामले में कार्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा ने बताया कि यहां रहने वाले जो लोग संक्रमित पाये गये हैं, उन्हें पाटलिपुत्र स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में बने कोविड-19 आइसोलेशन केयर सेंटर में क्वारेंटिन कर दिया गया है.
बिहार में एक दिन में सर्वाधिक 1432 कोरोना पॉजिटिव मामले
गौर हो कि बिहार में मंगलवार को अब तक एक दिन में सबसे अधिक 1432 नये कोरोना पॉजिटिव लोग पाये गये हैं. नये संक्रमित राज्य के सभी 38 जिलों में पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 18853 पहुंच गयी है. इधर, कोरोना पॉजिटिव होनेवालों में 13019 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं. कोरोना पॉजिटिव होनेवाले 143 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में कुल 10018 लोगों की जांच की गयी.
Upload By Samir Kumar