पटना के युवा तय करेंगे अगले जनप्रतिनिधि, राजधानी में 20 से 49 आयुवर्ग के करीब 74% वोटर
Bihar Assembly Election 2020 पटना जिले में 20 से 49 साल के वोटरों की संख्या काफी है. इनका अनुपात कुल जनसंख्या का लगभग 74 फीसदी है. ये वोटर किसी भी उम्मीदवार को जिताने या हराने की क्षमता रखते हैं.
By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2020 9:22 AM
पटना : राजधानी पटना में 20 से 49 साल के वोटरों की संख्या काफी है. इनका अनुपात कुल जनसंख्या का लगभग 74 फीसदी है. ये वोटर किसी भी उम्मीदवार को जिताने या हराने की क्षमता रखते हैं. एक तरह से यह वोटर निर्णायक की भूमिका में हैं. इसके मुकाबले 18 से 19, 50 से 59, 60 से 69, 70 से 79 और 80 साल से ऊपर के अायुवर्ग के वोटरों की संख्या अधिक नहीं है. जनवरी 2020 में प्रकाशित पटना जिले की वोटर लिस्ट के अनुसार इन सभी में सबसे अधिक वोटर 30 से 39 आयुवर्ग के हैं. यह कुल वोटर का करीब 29 फीसदी है. सबसे कम वोटर 18 से 19 साल वाले हैं.
18-29 साल के 5.50 लाख से अधिक वोटर नहीं जुड़े हैं लिस्ट में
18 से 29 साल के करीब पांच लाख से अधिक वोटर अभी लिस्ट से नहीं जुडे हैं. 18 से 19 साल के युवकों की जनसंख्या 3,44,370 है, लेकिन वोटरों की संख्या मात्र 13,423 है. इसी प्रकार 20 से 29 साल के युवकों की जनसंख्या 11,81,647 है, जबकि वोटरों की संख्या 9,15,441 है. इन दोनों के वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़ने वालों की संख्या पांच लाख 97 हजार 163 हो जाती है. हालांकि वोटर लिस्ट में नाम जुड़ने के लिए सालों भर प्रक्रिया चलती रहती है. अब भी कोई व्यक्ति वोटर लिस्ट में जुड़ने के लिए आवेदन कर सकता है. इसका अर्थ यह भी है कि इन उम्र के वोटरों के बीच जागरूकता की भी कमी है. वे वोटर कार्ड बनवाने में रुचि नहीं रखते हैं.