Bihar Assembly Election 2025: बिहार एनडीए के सभी दलों ने एक साथ भरी हुंकार, नेता बोले – एक-एक सीट जीतने को तरसेगा विपक्ष

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए के नेता राज्य की जनता को एकजुटता का संदेश देने के लिए कार्यक्रम कर रहे हैं. इस दौरान सभी दल के नेता लालू-राबड़ी पर जमकर हमला बोल रहे हैं.

By Paritosh Shahi | January 26, 2025 4:31 PM
an image

Bihar Assembly Election 2025: गणतंत्र दिवस के दिन जदयू प्रदेश कार्यालय में एनडीए की संयुक्त बैठक हुई. इसमें एनडीए के सभी दल के प्रदेश अध्यक्ष बैठक में मौजूद रहे. जदयू से उमेश कुशवाहा, भाजपा से दिलीप जयसवाल, लोजपा से रामविलास से राजू तिवारी, हम पार्टी से अनील कुमार और राष्ट्रीय लोक मोर्चा से मदन चौधरी ने इस बैठक में भाग लिया. सभी दल के नेता ने अपने संबोधन में चट्टानी एकता दिखाया. कार्यक्रम में पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जोश भरते हुए अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाने की हुंकार भरी. बीते दिनों एनडीए में टूट के कयास लगाए जा रहे थे. उसपर इस नारे के साथ घटक दलों के नेताओं ने फिलहाल विराम लगा दिया है.

तीसरे चरण की सूची जारी

एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन पहले चरण का हो गया है जिसमें 9 जिला पूरा हो चुका है. तीसरे चरण का 6 फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक एनडीए संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. तीसरे चरण में 6 जिलों में एनडीए संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन होगी.

कहां-कहां होगा सम्मलेन

6 फरवरी को दरभंगा
7 फरवरी को मधुबनी
8 फरवरी को अररिया और किशनगंज
9 फरवरी को समस्तीपुर
10 फरवरी को वैशाली

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पहले चरण की सफलता से विपक्ष के अंदर घबराहट पैदा हो गई है. दूसरा चरण कल 27 जनवरी से शुरू होकर 1 फरवरी तक चलेगा. कल से मगध और शाहाबाद प्रमंडल में संयुक्त nda कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू होगी. विपक्ष एनडीए की एकता पर लगातार सवाल उठा रही थी. एनडीए में टूट का सपना विपक्ष देखी थी. एनडीए संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन से विपक्ष का यह सपना टूट गया. विपक्षी दल 25 सीट जीतने को भी तरसेंगे. बिहार में लालू यादव के शासनकाल में जो अपराध हुआ उसे हम खत्म करने में लगे हुए हैं. अभी तक अपराधी रक्षस के समान होता है एक को खत्म करने पर नया पैदा हो जा रहा है. अपराध के जनक का अवार्ड लालू प्रसाद यादव को मिलना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : Video: ‘अनंत सिंह ने किया कानून का पालन’, मोकामा गोलीकांड पर बोले अशोक चौधरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version