Bihar Assembly Elections 2025 दिल्ली शिफ्ट हुई बिहार की राजनीति, लालू और दिलीप जायसवाल रवाना
Bihar Assembly Elections 2025 बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति दिल्ली शिफ्ट हो गई है. रविवार से बिहार में चुनावों को लेकर बीजेपी का मंथन हो रहा है. इस बैठक में बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. इधर, लालू प्रसाद भी कांग्रेस के सीनियर नेताओं के साथ बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं.
By RajeshKumar Ojha | December 22, 2024 1:49 PM
Bihar Assembly Elections 2025 आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल रविवार की सुबह दिल्ली रवाना हो गए. इन दोनों के दिल्ली रवाना होने के साथ बिहार में कई प्रकार की चर्चा भी शुरु हो गई है. कहा जा रहा है कि बीजेपी की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर भी चर्चा हो सकती है. हालांकि बीजेपी 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नाम पर लड़ने की बात कह रही है. इधर, लालू प्रसाद भी रविवार (22 दिसंबर) को दिल्ली रवाना हुए. आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगण का कहना है कि लालू जी अपना इलाज करवाने दिल्ली गए हैं. जबकि आरजेडी के सूत्रों का कहना है कि लालू प्रसाद की दिल्ली में कांग्रेस के सीनियर नेताओं के साथ बैठक भी होनी है.
दिल्ली आना जाना लगा रहेगा
दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय कमेटी की 22 और 23 दिसंबर बैठक है. इस बैठक में भाग लेने के लिए दिलीप जायसवाल रविवार को पटना से दिल्ली रवाना हुए. बैठक से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह बैठक कई मायने में काफी महत्वपूर्ण है. इसी बैठक में बिहार विजय के मंथन पर विस्तार से चर्चा होगी. 2025 में बिहार में मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अमित शाह ने पहले ही इसपर जवाब दे चुके हैं कि पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा. इसलिए अभी कुछ भी बोलना उचित नहीं है.
कांग्रेस के सीनियर नेताओं से मिलेंगे लालू
इधर, लालू प्रसाद भी आज (22 दिसंबर) दिल्ली रवाना हो गए. दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने पत्रकारों से बात करने से इंकार कर दिया. लेकिन, पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगण ने कहा कि दिल्ली अपने इलाज के लिए दिल्ली गए हैं. दिल्ली में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक होनी है. सूत्रों का कहना है कि लालू प्रसाद बिहार में विधानसभा चुनाव के प्लान पर कांग्रेस के साथ बात कर सकते हैं. इन दिनों मीडिया में पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को लेकर जो चर्चा हो रही है लालू इसपर विस्तार से चर्चा कर सकते हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.