तेजस्वी यादव ने असंतुष्टि जाहिर की
सदन में इस दौरान हाजीपुर में सड़क निर्माण को लेकर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के जवाब से तेजस्वी यादव असंतुष्ट दिखे. इसे लेकर दोनों के बीच हल्की बहसबाजी भी हुई. तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में जो सड़क बनने के लिए पास हुआ था, लेकिन अब तक कोई काम नहीं हुआ. इस पर विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि 10% काम हो चुका है. इसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों में एक बार फिर तेजस्वी यादव से कहा कि वो खुद इस मामले को देखवा लेंगे. काम हो जायेगा. हालाँकि तेजस्वी यादव ने इस पर असंतुष्टि जाहिर की.
नंद किशोर यादव ने ली चुटकी
मुख्यमंत्री के इस आश्वासन पर विनोदपूर्ण अंदाज में स्पीकर नंद किशोर यादव ने तेजस्वी से कहा, ‘बढ़िया है पटना में रहता है. वहां रहता तो लड़ लेता.’ इसपर तेजस्वी यादव भी हंसने लगे. वे फिर से सदन में खड़े हो गए और कहा कि हाजीपुर में रोड रहेगा तब न वहां के लोग यहां आएंगे. सभा अध्यक्ष के इस विनोदपूर्ण व्यवहार से थोड़ी देर के लिए सदन का माहौल काफी हल्का हो गया. मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद मंत्री भी इस विषय पर आगे कुछ नहीं बोले.
नीतीश ने छुपाया विजय चौधरी का चश्मा
इससे पहले आज सदन के अंदर सीएम नीतीश का अपने सबसे खास मंत्री विजय चौधरी के साथ मजाकिया अंदाज देखने को मिला है. विजय चौधरी के चश्मे को सीएम ने उनसे लेकर अपने डेस्क के नीचे ड्रॉवर में डाल दिया. फिर विजय चौधरी और सीएम नीतीश एक दूसरे को देखते हुए खूब हंसने लगे. सीएम चाहते थे कि विजय चौधरी बिना चश्मा लगाकर ही कोई जवाब दें. अशोक चौधरी जवाब दे रहे थे तब नीतीश लगातार इशारा करते रहे. सीएम नीतीश कुमार कभी चश्मा के तरफ तो कभी फाइल के तरफ इशारा कर रहे थे. सीएम नीतीश स्पीकर और तेजस्वी दोनों के तरफ इशारा में बात कर रहे थे. इसके बाद पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने सदन में जोरदार ठहाका लगाया.
Also Read: Bihar Jobs: बिहार सरकार को नहीं मिल रहे कॉलेजों के लिए प्रिंसिपल, 173 पदों के लिए आये केवल 156 अभ्यर्थी