Bihar Assembly: Law and Order के मुद्दे पर विपक्ष ने किया सदन को Disorder, निशाने पर रही नीतीश सरकार

Bihar Assembly: बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर प्रश्नकाल के दौरान ही Law and Order के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन को Disorder कर दिया. विपक्षी विधायक वेल में पहुंच गए और हंगामा करने लगे.

By Ashish Jha | March 17, 2025 1:05 PM
an image

Bihar Assembly: पटना. होली के बाद सोमवार से शुरू हुए विधानसभा के बजट सत्र के 10वें दिन सदन में विपक्ष के नेताओं ने जोरदार हंगामा किया. बिहार में बढ़ते अपराध को मुद्दा बनाकर विपक्ष सदन के बाहर और भीतर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है. बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर प्रश्नकाल के दौरान ही Law and Order के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन को Disorder कर दिया. विपक्षी विधायक वेल में पहुंच गए और हंगामा करने लगे. प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्ष के विधायक अपनी बात रखना चाहते थे लेकिन स्पीकर नंदकिशोर यादव ने इसकी अनुमति नहीं दी. सदन से नीतीश कुमार शुरू में ही उठकर चले गए.

मंत्री के उत्तर से संतुष्ट नहीं हुआ विपक्ष

भारी शोर और हंगामे के बीच प्रश्नकाल के दौरान कब्रिस्तान का मुद्दा उठाया गया. आरजेडी के विधायक कुमार सर्वजीत ने सवाल उठाया. जवाब में मंत्री विजेंद्र यादव ने कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर प्राथमिकता बताई. जवाब से असंतुष्ट विधायक ने सरकार की नीति पर सवाल उठाया. दूसरा सवाल भी कब्रिस्तान की घेराबंदी पर ही था. सभी सवालों पर मंत्री द्वारा एक ही तरह के जवाब दिए जाने से विपक्ष हंगामा करने लगा. विपक्षी सदस्यों का कहना था कि सरकार का रटा रटाया जवाब होता है. इस दौरान सदन के अंदर काफी हंगामा होने लगा. स्पीकर नंदकिशोर यादव ने कहा कि सरकार ने उत्तर दिया है. उन्होंने हंगामा कर रहे विधायकों से कहा कि आप लोग शांत रहें. इस पर विपक्षी विधायक सदन से वॉकआउट कर गए.

राबड़ी देवी ने सरकार को बताया फिसड्डी

विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सदस्यों ने सदन के बाहर सरकार के खिलाफ जोरदार हंगामा किया और बिहार की सरकार को फिसड्डी करार दिया है. विधान परिषद के मुख्य गेट के बाहर आरजेडी के सदस्यों ने विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी के नेतृत्व में हाथों में बैनर पोस्टर लेकर नारेबाजी की और अपराध के मुद्दे पर सरकार को पूरी तरह से विफल करार दिया. विधान परिषद में विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी ने कहा कि होली के दौरान राज्यभर में 22 लोगों की हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि दो दिन के भीतर 22 लोगों की हत्या कर दी गई है, तो सोंच लिजीए कि हर महीने कीतने लोगों की हत्या बिहार में हो रही है. जंगलराज में दारोगा सिपाही नहीं मराता था लेकिन अब मंगलराज है और मंगलराज में दारोगा और सिपाही की हत्या हो रही है.

सुशासन की सरकार पर हमला

राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार के लोग कहते हैं कि बिहार में सुशासन की सरकार है तो उन्हें बताना चाहिए कि कहां सुशासन कहां है. छोटी-छोटी बेटियों की रेप के बाद हत्या कर दी जाती है. जब राज्य में दारोगा और सिपाही मारे जा रहे हैं तो आम जनता का हाल क्या होगा, हर कोई जान रहा है. सरकार ने जिन लोगों को सुरक्षा करने का जिम्मा दिया है उन्ही लोगों की हत्या हो रही है, तो आम लोगों का भगवान ही मालिक है. कहते हैं कि बिहार में सुशासन की सरकार है तो इस तरह की घटनाएं क्यों हो रही हैं. राबड़ी देवी ने सरकार पर तंज करते हुए कहा कि बिहार में अब मंगलराज है, पहले जंगल राज था तो उसमें इस तरह का काम नहीं होता था.

Also Read: Bihar Jobs: बिहार सरकार को नहीं मिल रहे कॉलेजों के लिए प्रिंसिपल, 173 पदों के लिए आये केवल 156 अभ्यर्थी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version