Bihar Assembly: मानसून सत्र में काले कपड़े पहनकर पहुंचे विपक्षी सदस्य, गिरते-गिरते बचे अध्यक्ष नंदकिशोर यादव
Bihar Assembly: बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. विधानमंडल के दोनों ही सदनों में आज भारी हंगामे के आसार हैं.
By Ashish Jha | July 22, 2025 1:13 PM
Bihar Assembly: पटना. बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष के विधायक काला कपड़ा पहनकर सदन पहुंचे हैं. विपक्ष के सदस्य मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का विरोध कर रहे हैं. सदन के बाहर विपक्षी विधायकों ने स्पीकर नंदकिशोर यादव का रास्ता रोक दिया. इस दौरान वह गिरते-गिरते बचे. मार्थल ने किसी तरह से उन्हें अंदर पहुंचाया. पहले से तय कार्यक्रम के तहत महागठबंधन के विधायक काला कपड़ा पहनकर विधानसभा पहुंचे हैं और हंगामा शुरू कर दिया है.
सदन के अंदर जाने में हुई परेशानी
बिहार विधानसभा के बाहर पोर्टिको में काला कपड़ा पहनकर महागठबंधन की विधायक फिर के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान वहां विधानसभा के अध्यक्ष और किशोर यादव पहुंच गए, लेकिन उन्हें अंदर जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. विपक्ष के विधायक उन्हें सदन के भीतर नहीं जाने दे रहे थे, लेकिन सुरक्षा कर्मियों के काफी मशक्कत के बाद उन्हे अंदर ले गए. इस दौरान स्पीकर गिरने से बाल-बाल बचे.
वोटर लिस्ट का उठाया मुद्दा
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन को लेकर करीब एक महीने से सियासत गरमाई हुई है. विपक्ष इसे बीजेपी और चुनाव आयोग की साजिश करार देकर इसे वापस लेने की मांग कर रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एलान किया था कि महागठबंधन के विधायक मानसून सत्र के दूसरे दिन काला कपड़ा पहनकर आएंगे और इसपर सदन में चर्चा की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.