विधायक रहते पूछते थे तीखे सवाल, मंत्री बनते ही नहीं दे पा रहे जवाब, सदन में घिर जा रहे राजस्व मंत्री

Bihar Assembly: राजस्व मंत्री संजय सरावगी के बयान पर भाजपा सदस्य नवल किशोर यादव ने सभापति से कहा कि अगर इस तरह से होते रहा तो उत्तर कबूतर की तरह उड़ जायेगा.

By Ashish Jha | March 19, 2025 1:33 PM
an image

Bihar Assembly: पटना. भाजपा नेता संजय सरावगी जब तक विधायक रहे, इनके सवालों से सरकार असहज होते रही. मंत्रियों को घेरने का कोई भी मौका ये नहीं चूकते थे. संजय सरावगी अब मंत्री हैं, जवाब देने में बार-बार घिर जा रहे. बुधवार को एक बार फिर विधान परिषद में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने ही राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी को जबरदस्त रूप से घेर लिया. मंत्री जी को जवाब देते नहीं बन रहा था.

दो सीओ के सवाल पर घिर गए मंत्री

बिहार विधान परिषद में बुधवार को पटना जिले के दो अंचल अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठी. सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने बिहटा और संपतचक अंचल के अंचल अधिकारियों के खिलाफ सवाल उठाया. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने जवाब दिया कि हमने डीएम पटना को पत्र भेजा है कि दोनों अंचल अधिकारियों से शो-कॉज पूछ कर अपने मंतव्य के साथ रिपोर्ट भेजें. इसके बाद विभाग समीक्षा करेगा. इससे कम समय में सरकार और क्या कार्रवाई कर सकती है.

नवल किशोर यादव ने मंत्री को घेरा

विधान पार्षद में भाजपा के नवल किशोर यादव ने कहा कि मंत्री जी यह बताएं, पंद्रह दिन पहले आपको सवाल गया. आपने इन्क्वायरी सेटअप क्यों नहीं किया. जब जवाब देने का समय आया उसके एक दिन पहले आपने जांच बिठाई है. आपका रिपोर्ट जिस दिन आयेगा, तब सदन में जवाब दें. हम सभापति से अनुरोध करेंगे कि इस सवाल को स्थगित किया जाए. जिस दिन मंत्री तय करेंगे कि हम जवाब देंगे, उस दिन इस सवाल को रखा जाय.

सभापति ने सदस्य के पक्ष में दी व्यवस्था

अपने ही दल के सदस्यों से घिरे मंत्री ने असहजतापूर्ण परिस्थिति में कहा,”प्रश्न को स्थगित करने का प्रश्न कहां है. हम तो स्पष्ट जवाब दे रहे हैं.” भाजपा सदस्य नवल किशोर यादव ने सभापति से कहा कि अगर इस तरह से होते रहा तो उत्तर कबूतर की तरह उड़ जायेगा. सभापति ने नवल किशोर यादव का अनुरोध स्वीकार करते हुए राजस्व मंत्री से कहा कि जिस दिन रिपोर्ट आ जायेगा, उस दिन आप सदन को जानकारी दे देंगे.

Also Read: Bihar Jobs: बिहार सरकार को नहीं मिल रहे कॉलेजों के लिए प्रिंसिपल, 173 पदों के लिए आये केवल 156 अभ्यर्थी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version