Bihar में आज से शीतकालीन सत्र की शुरुआत, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
Bihar: बिहार विधानसभा और विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. आइये जानते इस सत्र में किन मुद्दों पर गहमागहमी देखने को मिल सकती है.
By Paritosh Shahi | November 25, 2024 7:11 AM
Bihar: बिहार में शीतकालीन सत्र आज यानी सोमवार से शुरू हो रहा है. पांच बैठकों वाली इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. सुबह 11:30 बजे से विधानमंडल का जॉइंट सेशन शुरू होगा. राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर के अभिभाषण के बाद उपचुनाव जीत कर आये तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज के नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. विधायी इतिहास में संभवत: यह पहला अवसर होगा जब कोई जन प्रतिनिधि चुनाव के जीतने के दूसरे दिन सदन की सदस्यता ग्रहण की हो. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव चारों नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन की सदस्यता दिलायेंगे. सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में द़ूसरे अनुपूरक व्यय विवरणी पेश किये जायेंगे.
जमीन सर्वे पर नया कानून पेश कर सकती है सरकार
मंगलवार और बुधवार को राजकीय विधेयक पर चर्चा होगी. गुरुवार को सप्लीमेंट्री व्यय पर चर्चा होगी और फिर सरकार की तरफ से जवाब दिया जाएगा. शुक्रवार को गैर सरकारी संकल्प लिये जायेंगे. उम्मीद की जा रही है कि दोनो ही सदनों में राज्य में चल रहे जमीन सर्वे की प्रक्रिया में सुधार को लेकर सरकार नया कानून पेश करेगी. कुछ दिन पहले से राजस्व और भूमि सुधार मंत्री ने कहा था कि हम जमीन सर्वे की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए बिल लाने की तैयारी में हैं.
इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी
इस बार शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है. विपक्षी पार्टियां राजद, कांग्रेस और सीपीआई (एम) सदन के अंदर और बाहर स्कूलों की टाइमिंग, स्मार्ट मीटर और जमीन सर्वेक्षण जैसे मुद्दों पर सवाल उठाएगी. स्मार्ट मीटर और लैंड सर्वे को विपक्षी पार्टियां एक सुर में स्कैम बताती आ रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.