पटना. बिहार हैंडबॉल संघ द्वारा आयोजित 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को नवादा में शानदार आगाज हुआ. 18 से 22 जून तक चलने वाली प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद विवेक ठाकुर, बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव डॉ प्रीतपाल सिंह सलूजा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर विधायक अरुणा देवी, बिहार हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार, महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे. इस प्रतियोगिता मेंं 24 राज्यों की खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं. उद्घाटन मैच में बिहार ने अपने पूल के पहले मैच में असम को 18- 1 गोल से हराया.
संबंधित खबर
और खबरें