Bihar Film Shooting: फिल्म शूटिंग के लिए बिहार बना और आकर्षक, जल्द लॉन्च होगा ऑनलाइन एनओसी पोर्टल

Bihar Film Shooting: बिहार में अब फिल्मों की शूटिंग करना होगा और भी आसान. राज्य सरकार मई के अंत तक एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च करने जा रही है, जिसके जरिए निर्माता-निर्देशक कहीं से भी एनओसी के लिए आवेदन कर सकेंगे. यह पहल फिल्म नीति को बढ़ावा देने और शूटिंग प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए की जा रही है.

By Abhinandan Pandey | April 14, 2025 11:30 AM
an image

Bihar Film Shooting: बिहार में अब फिल्म निर्माताओं के लिए शूटिंग की प्रक्रिया पहले से कहीं अधिक आसान होने जा रही है. राज्य सरकार मई के अंत तक एक विशेष फिल्म पोर्टल लॉन्च करने जा रही है, जहां देश के किसी भी कोने से निर्माता-निर्देशक ऑनलाइन एनओसी (No Objection Certificate) के लिए आवेदन कर सकेंगे. यह पहल कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से सिंगल विंडो सिस्टम के तहत की जा रही है.

इस पोर्टल पर राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे पटना का जेपी गंगा पथ, दीघा घाट, राजगीर, नालंदा, कैमूर, नवादा, सासाराम और दियारा क्षेत्र की जानकारी पहले से दर्ज रहेगी, ताकि शूटिंग लोकेशन का चयन करते समय आवेदनकर्ता को आसानी हो. आवेदन के बाद ई-मेल के जरिए एनओसी जारी की जाएगी.

कई भाषाओं में फिल्मों की शूटिंग शुरू

फिल्म नीति को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद से बिहार में हिंदी, अंग्रेजी, भोजपुरी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों व सीरियलों की शूटिंग शुरू हो गई है. अब विभाग की कोशिश है कि राज्य को फिल्म शूटिंग के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य बनाया जाए.

एक से दो महीने में मिल जाएगी सब्सिडी

राज्य के वीटीआर, जमुई, बांका, गया के जंगलों जैसे 15 फॉरेस्ट जोन और पर्यटन स्थलों को शूटिंग फ्रेंडली बनाने की दिशा में भी काम हो रहा है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार, बिहार की फिल्म नीति न सिर्फ एनओसी प्रक्रिया में पारदर्शिता और सरलता लाएगी, बल्कि सब्सिडी भुगतान में भी अन्य राज्यों से आगे होगी. जहां अन्य राज्यों में कोई समय सीमा तय नहीं, वहीं बिहार में सब्सिडी एक से दो महीने के भीतर निर्माताओं को मिलेगी.

Also Read: पटना में भीषण आग से 1 करोड़ की संपत्ति जलकर राख! 40 लोगों को किया गया रेस्क्यू, दमकल की 30 गाड़ियां पहुंची

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version