बिहार में प्रेमी की रहस्यमयी मौत के बाद प्रेमिका ने की आत्महत्या, पति और तीन बच्चों को छोड़कर भागी थी महिला

Bihar News: बिहार में प्रेमी की मौत के बाद प्रेमिका ने भी अपनी जान दे दी. बांका जिले का यह मामला है. प्रेमिका तीन बच्चों की मां थी. जिसके उसे पति ने भी बेघर कर दिया था. प्रेमी की मौत रहस्यमय तरीके से हुई थी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 28, 2025 9:01 AM
feature

Bihar News: बांका के पंजवारा थाना क्षेत्र के नया नगरी गांव में प्रेम प्रसंग के मामले में एक युवक की मौत के बाद उसकी प्रेमिका ने भी सुसाइड कर लिया. प्रेमिका तीन बच्चों की मां थी. इस प्रेम प्रसंग में युवक की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई थी. दोनों प्रेमी-प्रेमिका फरार हुए थे और बाद में थाने में सरेंडर कर दिया था. बाद में युवक-युवती दोनों घूमने गए और लौटने पर प्रेमी की मौत हो गयी थी.

प्रेमी के साथ हुई फरार, बाद में दोनों ने किया था सरेंडर

मृतक युवक के बड़े भाई ने महिला एवं उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार, प्रेमिका पंजवारा थाना क्षेत्र के नगरी गांव का रहने वाले शख्स की पत्नी थी. जिसका प्रेम-प्रसंग नया नगरी गांव के अमित उर्फ लंकेश से चल रहा था. चार दिन पहले दोनों फरार हो गए थे. लेकिन पुलिस का दबाव बढ़ा तो दोनों ने थाने में सरेंडर कर दिया था. सहमति के बाद दोनों को घर भेज दिया गया था.

ALSO READ: बिहार में डूबने से 5 बच्चे समेत 7 लोगों की मौत, पटना और पश्चिम चंपारण में हुए हादसे

युवक की मौत बनी पहेली

थाने से लौटने पर दोनों घूमने के लिए गुरुवार को गोड्डा गए थे. वापस लौटने के बाद प्रेमी अमित की तबीयत बिगड़ गयी. उसे इलाज के लिए पंजवारा लाया गया. स्थिति गंभीर देखकर उसे बाराहाट रेफर किया गया. जहां गुरुवार की देर रात उसकी मौत हो गयी.

प्रेमी की मौत के बाद प्रेमिका ने की खुदकुशी

इधर, जब महिला ने प्रेमी की मौत की खबर सुनी तो इसे बर्दाश्त नहीं कर सकी. उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी. आनन-फानन में उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया.

पति और प्रेमी दोनों ने रखने से कर दिया था मना

पुलिस को जानकारी मिली है कि प्रेमी-प्रेमिका के बीच झगड़ा हुआ था. दोनों में बहस हुआ तो महिला प्रेमी को छोड़कर अपने पूर्व पति और बच्चों के पास लौट गयी थी. लेकिन उसके पति ने उसे घर से भगा दिया और साथ रखने से मना कर दिया था. इधर, प्रेमी ने भी उसे साथ रखने से इनकार कर दिया. जब प्रेमी की मौत संदिग्ध हालत में हुई तो प्रेमिका ने भी अपनी जान दे दी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version