Bihar Bhumi: बिहार सरकार का बड़ा फैसला, भूमि विवादों का होगा डिजिटल समाधान, 16 अगस्त से शुरू होगा विशेष अभियान

Bihar Bhumi: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 16 अगस्त से 20 सितंबर तक पूरे बिहार में विशेष राजस्व महाअभियान चलाने जा रहा है. इसका उद्देश्य भूमि मामलों में जल्दी समाधान और लोगों को आसान सेवा उपलब्ध कराना है. इस अभियान में गलत जमाबंदियों का सुधार, नाम का ट्रांसफर और डॉक्यूमेंट का डिजिटलीकरण मुख्य काम होगा.

By Paritosh Shahi | August 2, 2025 5:31 PM
an image

Bihar Bhumi: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राज्यभर में एक विशेष राजस्व महाअभियान चलाया जाएगा. इस अभियान का मकसद यह है कि लोगों को जमीन से जुड़े कामों में आसानी हो, काम तेजी से पूरे हों और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी हो.

इस अभियान के तहत क्या होगा

इस अभियान के तहत जमीन की डिजिटल जमाबंदी में हुई गलतियों को ठीक किया जाएगा. जिन लोगों की जमाबंदी ऑनलाइन नहीं हुई है उन्हें जोड़ा जाएगा. साथ ही, उत्तराधिकार के आधार पर नामांतरण और साझी संपत्तियों के बंटवारे से संबंधित मामलों को भी निपटाया जाएगा.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जरूरी दस्तावेज जमा किए जाएंगे

राजस्व विभाग की टीमें लोगों के घर-घर जाकर जमाबंदी की प्रति और आवेदन फॉर्म बांटेंगी. इसके बाद गांवों और पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर लोगों से आवेदन और जरूरी दस्तावेज जमा किए जाएंगे.

इस अभियान को सफल बनाने के लिए 10 अगस्त को पटना के शास्त्रीनगर स्थित राजस्व (सर्वे) प्रशिक्षण संस्थान में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. इस बैठक की अध्यक्षता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह करेंगे.

इसमें पंचायत प्रतिनिधियों, विभिन्न कर्मचारी संगठनों और संघों को बुलाया गया है ताकि वे अपने सुझाव दे सकें और अभियान को और बेहतर ढंग से चलाया जा सके. इस पूरी प्रक्रिया में विभाग के बड़े अधिकारी भी शामिल रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि अभियान सुचारू और जनता के हित में हो.

इसे भी पढ़ें: BJP: तेजस्वी के आरोप पर बीजेपी का पलटवार, बीजेपी आईटी सेल चीफ बोले- फर्जी खबर की खुली पोल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version