Bihar Bhumi: बिहार के जमीन मालिकों के लिए बड़ी खबर, इस दिन के बाद नहीं जमा कर सकेंगे स्वघोषणा पत्र

Bihar Bhumi: बिहार की नीतीश सरकार ने जमीन मालिकों के लिए स्वघोषणा पत्र जमा करने की अंतिम तिथि को 31 मार्च से आगे बढ़ाने का फैसला किया था क्योंकि कई जमीन मालिक समय पर इसे जमा नहीं कर पाए थे. आईये जानते हैं सभी रैयत स्वघोषणा पत्र को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से कब तक जमा कर सकते हैं.

By Paritosh Shahi | April 12, 2025 4:36 PM
an image

Bihar Bhumi: बिहार के जमीन मालिकों के लिए राहत भरी खबर 1 अप्रैल को आई थी जब राज्य सरकार ने स्वघोषणा पत्र (Self Declaration) जमा करने की आखिरी तारीख को 15 दिन और बढ़ाने का फैसला किया था. पहले यह तिथि 31 मार्च निर्धारित थी, लेकिन समय सीमा के भीतर बड़ी संख्या में जमीन मालिक इस प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाए थे. इसे ध्यान में रखते हुए नीतीश सरकार ने उन्हें एक और मौका दिया था.

क्या होता है स्वघोषणा पत्र

बिहार में जारी भूमि सर्वेक्षण के काम में प्रक्रिया के तहत सभी जमीन मालिकों को अपनी जमीन से जुड़ी जानकारी सरकार को उपलब्ध करानी होती है. इसके लिए प्रत्येक जमीन मालिक को एक स्वघोषणा पत्र (Self Declaration Form) भरना अनिवार्य है. इस फॉर्म में जमीन के स्वामित्व, उसकी सीमाएं और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज किए जाते हैं, ताकि जमीन से जुड़ी सभी जानकारियां रिकॉर्ड में रहे. इसका उद्देश्य भूमि विवादों को कम करना और जमीन से जुड़ी जानकारी को डिजिटल रूप से सुरक्षित करना है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सिर्फ 3 दिन बाकी

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जमीन मालिकों के लिए स्वघोषणा पत्र जमा करने की अंतिम तिथि पहले 31 मार्च तय की गई थी. लेकिन कई जिलों में इस प्रक्रिया की रफ्तार धीमी रहने के कारण सरकार ने समयसीमा बढ़ाकर अब 15 अप्रैल करने का फैसला किया. यह फैसला विशेष रूप से उन जिलों के लिए अहम है, जहां स्वघोषणा पत्र भरने का कार्य अपेक्षा के अनुसार नहीं हो सका था. हालांकि इसका लाभ पूरे बिहार के भूमि स्वामियों को मिलेगा, जिन्हें अब अपनी जमीन से जुड़ी जानकारी समय पर देने का एक और मौका मिल गया है.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के 24 जिलों में अगले 48 घंटे होगी मूसलाधार बारिश! IMD ने मेघगर्जन और वज्रपात पर जारी किया येलो अलर्ट

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध

विभाग के इस फैसले से जमीन मालिकों के पास स्वघोषणा पत्र जमा करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प मौजूद हैं. इससे प्रक्रिया और भी आसान हो गई है. राज्य सरकार का यह फैसला रैयतों के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि इससे उन्हें अपनी संपत्ति से जुड़ी जानकारी देने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है. सरकार द्वारा तय की गई नई समयसीमा के अनुसार, सभी जमीन मालिक 15 अप्रैल तक यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इसका उद्देश्य है कि भविष्य में जमीन से जुड़े किसी भी कानूनी विवाद या परेशानी से लोगों को बचाया जा सके.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version