Bihar Bhumi: क्या 31 मार्च के बाद बंद हो जायेगा पोर्टल, जमीन मालिकों की बढ़ेगी टेंशन, आया लेटेस्ट अपडेट

Bihar Bhumi: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बिहार के जमीन मालिकों के लिए जमीन सर्वे का काम शुरू करने का फैसला लिया है. इसके लेकर बड़ा अपडेट आया है.

By Paritosh Shahi | March 30, 2025 4:34 PM
an image

Bihar Bhumi: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Revenue and Land Reforms Department) ने भूमि सर्वे को लेकर बड़ा अपडेट देते बताया है कि 31 मार्च के बाद भी कुछ दिनों तक पाेर्टल पर स्वघोषणा सर्टिफिकेट (Self-Declaration Certificate) और वंशावली (Vanshavali ) अपलोड की जा सकेगी.

मंत्री संजय सरागवी क्या बोले

राजस्व व भूमि सुधार मंत्री संजय सरागवी ने कहा कि 31 मार्च के बाद भी कुछ दिनों तक जमीन संबंधी स्वघोषणा के लिए पोर्टल को खुला रखा जाएगा. इस पोर्टल के माध्यम से लोग ऑनलाइन या फिर विभाग की ओर से लगाए गए शिविर में ऑफलाइन कागजात जमा कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Congress: कन्हैया कुमार की पदयात्रा में बवाल, बाउंसरों ने पार्टी वर्कर्स को दौड़ा- दौड़ाकर मारा

पोर्टल बंद करने पर निर्णय कब

संजय सरागवी ने कहा कि उच्च स्तरीय समीक्षा के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग स्वघोषणा की अंतिम तिथि को बढ़ाने या फिर पोर्टल को बंद करने के संबंध में निर्णय लेगा. उन्होंने बताया कि अब भी स्वघोषणा के लिए बड़ी संख्या में जमीन मालिक बचे हुए हैं. कई जमीन मालिकों ने अपने पुश्तैनी जमीन का डाक्यूमेंट्स उपलब्ध नहीं होने की शिकायत की है. उन्हें ये डाक्यूमेंट्स राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कहां जमा कर सकते हैं फॉर्म

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मुताबिक जमीन मालिकों को ऑफलाइन मोड में स्व-घोषणा प्रमाण पत्र जमा करने के लिए गांव में बने सर्वे ऑफिस में जाना होगा. लेकिन, अगर आप ऑनलाइन मोड में डाक्यूमेंट्स जमा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भूमि सर्वेक्षण की वेबसाइट पर जाना होगा. वहां आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने का ऑप्शन दिखेगा. इसे अपलोड करने के बाद आपकी जमीन का अमीन, कानूनगो और अन्य कर्मचारी सर्वे करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar: गड़बड़ी की तो खैर नहीं, बिहार में चप्पे-चप्पे पर राज्य और केन्द्रीय पुलिस बलों की तैनाती, डीजे बजाया तो होगी कार्रवाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version