Bihar Bhumi: अब घर बैठे कर सकते हैं जमीन से जुड़े ये सभी काम, राजस्व विभाग ने लॉन्च किया विशेष पोर्टल

Bihar Bhumi: बिहार में भूमि सुधार को डिजिटल गति देते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने मंगलवार को विशेष पोर्टल लॉन्च किया. इसके जरिए लोग भूमि सर्वेक्षण से जुड़ी सभी जानकारी, दस्तावेज और नक्शे अब ऑनलाइन देख सकेंगे.

By Abhinandan Pandey | July 15, 2025 5:40 PM
an image

Bihar Bhumi: बिहार में भूमि सुधार और सर्वेक्षण को पारदर्शी और सरल बनाने की दिशा में सरकार ने एक बड़ी पहल की है. मंगलवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भूमि सर्वेक्षण से जुड़ी सूचनाएं और दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए विशेष पोर्टल लॉन्च किया. इस पोर्टल के माध्यम से अब राज्य के नागरिक घर बैठे अपनी जमीन से जुड़े नक्शे, सर्वेक्षण की स्थिति और आवेदन की प्रगति ऑनलाइन देख सकेंगे.

मंत्री संजय सारावगी ने कहा- भूमि सुधार की दिशा में क्रांतिकारी कदम

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सारावगी ने पोर्टल का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह डिजिटल पोर्टल बिहार में भूमि सुधार की दिशा में क्रांतिकारी कदम है. उन्होंने कहा, “इस व्यवस्था से कार्यालयों के चक्कर खत्म होंगे और लोग घर बैठे पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इससे पारदर्शिता तो बढ़ेगी ही, साथ ही भूमि विवादों में भी कमी आएगी.”

पोर्टल पर हर क्षेत्र का नक्शा रहेगा उपलब्ध

मंत्री ने बताया कि पोर्टल पर हर क्षेत्र का नक्शा उपलब्ध रहेगा, जिसे नागरिक आसानी से देख सकेंगे. साथ ही, किसी भी भूमि से संबंधित सर्वेक्षण की स्थिति, प्रक्रियाएं और प्रगति की जानकारी रियल टाइम में मिल सकेगी. इससे सरकारी कामकाज में जवाबदेही भी बढ़ेगी.

जमीन से जुड़े फर्जीवाड़े और विवाद पर लगेगा अंकुश

राजस्व विभाग का दावा है कि आधुनिक तकनीक के सहारे बिहार में भूमि सर्वेक्षण का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है. इस पोर्टल से न केवल प्रशासनिक प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी, बल्कि जमीन से जुड़े फर्जीवाड़े और विवाद पर भी अंकुश लगेगा.

बिहार के विकास में मिल का पत्थर साबित होगी यह पहल

सरकार की योजना है कि भविष्य में इस पोर्टल को और अधिक सुविधाओं से लैस किया जाए ताकि भूमि सुधार और राजस्व से जुड़े अन्य कार्य भी इसी डिजिटल प्लेटफॉर्म से पूरे किए जा सकें. मंत्री सारावगी ने कहा कि यह पहल बिहार के विकास में मील का पत्थर साबित होगी और आम जनता का भरोसा सरकारी व्यवस्था पर और मजबूत होगा.

Also Read: पटना टू दिल्ली चलेगी अमृत भारत ट्रेन, महज इतने घंटे में यात्री पूरा करेंगे सफर, जानें किराया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version