बिजली चोरी करने वाले सावधान! अब घर-घर जाकर पकड़ेगी एसटीएफ की टीम

Bihar Bijli Connection: बिजली चोरी की बढ़ती घटनाओं पर शिकंजा कसने के लिए बिजली विभाग की कार्रवाई तेज हो गई है. इस कड़ी में विभाग का छापेमारी अभियान तेज हो गया है.

By Rani | July 1, 2025 5:10 PM
an image

Bihar Bijli Connection: बिजली चोरी की बढ़ती घटनाओं पर शिकंजा कसने के लिए बिजली विभाग की कार्रवाई तेज हो गई है. इस कड़ी में विभाग का छापेमारी अभियान तेज हो गया है. बिजली चोरी रोकने को चलने वाली छापेमारी के लिए विभाग ने एसटीएफ टीम गठित की है.

विभाग के रडार पर ये लोग

बिजली कंपनी ने तीन माह से रिचार्ज नहीं कराने वाले स्मार्ट प्री-पेड उपभोक्ता, बिजली कनेक्शन कटने के बाद आपूर्ति बहाल नहीं कराने वाले, औद्योगिक उपभोक्ता, विवाह मंडल, हॉल वाले उपभोक्ताओं को रडार पर रखा है. इस एसटीएफ टीम को नियमित रूप से बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी अभियान चलाने और परिसरों की जांच का भी निर्देश जारी किया गया है. इस अभियान के दौरान कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और लाखों रुपये की वसूली भी हुई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

वैध कनेक्शन लेने की अपील

मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग स्मार्ट मीटर और ट्रांसफार्मर स्तर पर निगरानी बढ़ाकर चोरी रोकने की कोशिश में जुटा है. इसके अलावा विभाग की तऱफ से उपभोक्ताओं से वैध कनेक्शन लेने और बिल समय पर जमा करने की अपील की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: अब पासपोर्ट लेना हुआ आसान, अपने जिले में लगे मोबाइल कैंप से ले सकते हैं सेवा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version