BJP Bihar का बना फेक फेसबुक पेज, प्रशांत किशोर के खिलाफ भाजपा पहुंची साइबर थाना

Bihar Bjp News: बिहार भाजपा का फेक फेसबुक पेज बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष ने प्रशांत किशोर पर गंभीर आरोप लगाए और साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 18, 2025 12:39 PM
an image

Bihar Bjp News: जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के खिलाफ भाजपा ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. फेसबुक पर BJP Bihar नाम से फर्जी पेज बनाने से जुड़ा मामला है. भाजपा ने प्रशांत किशोर पर इस फेक पेज को बनवाने का आरोप लगाया है.

प्रशांत किशोर पर आरोप

भाजपा ने आरोप लगाया है कि सियासी फायदा लेने के लिए प्रशांत किशोर ने बीजेपी का यह फर्जी पेज बनाया है. इसका दुरुपयोग करके अपना प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. पीके के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग बीजेपी ने की है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल खुलकर इस मुद्दे पर सामने आए हैं.

ALSO READ: Video: ‘लालू कर ही नहीं सकते अंबेडकर का अपमान…’ जदयू विधायक गोपाल मंडल याददाश्त पर ये क्या बोल गए?

साइबर सेल में की गयी शिकायत

दिलीप जायसवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रशांत किशोर की रैली जबसे गांधी मैदान में फेल हुई तो उन्होंने और उनके लोगों ने एक नया हथकंडा अपनाया है. साइबर थाना और साइबर सेल के एसपी को लिखित शिकायत की गयी है. बताया कि बीजेपी बिहार का फर्जी पेज बनाकर गलत प्रचार चलाया जाता है. पेज पर पीएम मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर लगायी गयी है.

प्रदेश अध्यक्ष ने प्रशांत किशोर को घेरा

दिलीप जायसवाल ने कैमरे के सामने उस फेक फेसबुक पेज को दिखाते हुए कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके नए प्रोपोगंडा फैलाया जा रहा है. कहा कि बीजेपी बिहार के पेज का गलत दुरुपयोग करके प्रशांत किशोर अपना प्रचार उस पेज पर कर रहे हैं. सवाल उठाया कि क्या उनका (पीके) का पेज फेल हो गया जो बीजेपी बिहार के पेज पर अपना प्रचार करने की जरुरत पड़ रही है.

18 फर्जी पेज और अकाउंट बनाए जाने का दावा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया है कि ऐसे 18 फर्जी अकाउंट बनाए गए हैं. जिसमें 4 पेज हैं और 14 अकाउंट बनाए गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने हमला करते हुए कहा कि जहां इमानदारी की बात राजनीति में कहते हैं वहां शुरू ही ये लोग फर्जीवाड़े से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि साइबर सेल में इसकी शिकायत की गयी है. भाजपा का पेज केवल प्रदेश अध्यक्ष या पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के ही आदेश पर बनाया जा सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version