Bihar: चिराग पासवान की मां को गाली देने पर भड़की भाजपा, बोली- राजद नेता के खिलाफ होगा सख्त एक्शन
Bihar. बिहार में मां को गाली एक सियासी मुद्दा बनता जा रहा है. तेजस्वी की सफाई के बावजूद भाजपा इस मामले में नरमी बरतने के मूड में नहीं है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सख्त लहजे में कहा है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी.
By Ashish Jha | April 18, 2024 1:04 PM
Bihar: पटना. सियासत में जुबानी लड़ाई का स्तर लगातार गिरता जा रहा है. लोकसभा चुनाव के दौरान एक-दूसरे के खिलाफ बयान देने के दौरान बात गाली-गलौज तक पहुंच जा रही है. महागठबंधन और एनडीए दोनों गठबंधनों के नेता मर्यादा को लांघ रहे हैं. जमुई में एक चुनावी सभा के दौरान आरजेडी के किसी नेता या कार्यकर्ता ने सरेआम चिराग पासवान की मां के लिए बेहूदा भाषा का इस्तेमाल किया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर गाली गलौज का वीडियो वायरल होने के बाद बिहार में इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है. एक तरफ जहां तेजस्वी यादव ने इससे अनभिज्ञता जताई है तो दूसरी तरफ बीजेपी इसको लेकर हमलावर हो गई है.
इस पर जरूर होगी कार्रवाई
बिहार बीजेपी के प्रदेश अक्ष्यक्ष और डिप्टी सीएम स्रमाट चौधरी ने इसकी घोर निंदा की है और कहा है कि यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के दलितों के मसीहा दिवंगत रामविलास पासवान की पत्नी को चिराग पासवान की माता जी को राजद की तरफ से जिस तरह से गाली गलौज किया जा रहा है, वह अशोभनीय और पीड़ादायक है. इस पर जरूर कार्रवाई होगी और गाली गलौज करने वाले लोगों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा. आयोग से इसकी शिकायत की जायेगी. इस मामले की जांच की मांग की जायेगी. राजनीति में इस तरह की भाषा कभी स्वीकार नहीं की जायेगी.
वहीं, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि राजनीति का इस स्तर तक जाना राजद की मानसिकता और उनके संस्कार को दर्शाता है. तेजस्वी यादव के सफाई देने पर विजय सिन्हा ने कहा कि उनकी कथनी और करनी कभी एक समान नहीं रही है. ये वही लोग हैं जिन्होंने बिहार के नौजवानों को पलायन के लिए विवश किया. यहां के उद्योग धंधों को बंद करा दिया. जंगलराज लाने वाले लोग अब गुंडई की भाषा बोल रहे हैं. चुनाव आयोग को इसपर संज्ञान लेना चाहिए.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.