बिहार भाजपा की बैठक में चुनाव हारे 3 प्रत्याशी नहीं आए, संगठन के नेताओं पर भीतरघात का मुद्दा उछला

बिहार भाजपा की बैठक में चुनाव हारे 3 उम्मीदवार नहीं आए. संगठन के नेताओं पर भीतरघात का मुद्दा भी उछला.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 28, 2024 8:57 AM
an image

लोकसभा चुनाव परिणाम के 22 दिन बाद गुरुवार को भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने बिहार सरकार में शामिल भाजपा के मंत्रियों के साथ ही संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा करने के साथ ही मंत्रियों को टास्क भी सौंपा. भाजपा सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में हारे हुए पांच उम्मीदवारों को भी अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था. लेकिन, इनमें से मात्र दो प्रत्याशी ही बैठक में मौजूद रहे. संगठन के कई नेताओं पर भीतरघात करने का आरोप भी इन प्रत्याशियों ने लगाया.

भाजपा की बैठक में हारे हुए तीन उम्मीदवार नहीं आए

भाजपा की इस बैठक में चुनाव हारने वाले बीजेपी उम्मीदवारों को भी बुलाया गया था. लेकिन ऐसे पांच उम्मीदवारों में केवल बक्सर से चुनाव हारे मिथिलेश तिवारी एवं सासाराम से हारे शिवेश ने ही उपस्थित हुए. इन्हें अपनी बात रखने को कहा गया था. इन दो उम्मीदवारों ने हार के कारणों से प्रभारी को अवगत कराया. आरा से प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील सिंह एवं पाटलिपुत्र के पूर्व सांसद राम कृपाल यादव इस बैठक में उपस्थित नहीं हुए. उपस्थित दोनों प्रत्याशियों ने संगठन के कई नेताओं पर भीतरघात का आरोप मढ़ा.

ALSO READ: बिहार: शराब केस की डील बनी थी यूट्यूबर की हत्या की वजह, माफियाओं ने चाकू से गोदकर मार डाला

सप्ताह में एक दिन जिला प्रवास का सौंपा टास्क

हारे हुए प्रत्याशियों से फीडबैक लेने के बाद विनोद तावड़े ने नीतीश सरकार में सम्मिलित भाजपा कोटे के मंत्रियों की बैठक ली. इस दौरान पांच बिंदुओं पर काम करने का टास्क दिया. हर मंत्री से उनके विभाग के दो-दो महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में पूछा गया और उसे बेहतर ढंग से लागू करने का निर्देश दिया गया.

बैठक के लिए तैयारी करने के निर्देश मिले

इसके साथ ही संगठन से जुड़े पार्टी पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित शिकायत का समाधान कराने, रोस्टर बनाकर सप्ताह में कम से कम एक जिले का दौरा प्रवास करने और जिलों में पार्टी पदाधिकारियों एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करने का टास्क भी सौंपा. पांच जुलाई को केंद्र सरकार में एनडीए के सभी मंत्रियों के अभिनंदन समारोह में सहभागिता के अतिरिक्त 12 जुलाई को होने वाली पार्टी की बड़ी बैठक में तैयारी के निर्देश दिये.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version