फेसबुक पर खुलकर भिड़े भाजपा विधायक और कार्यकर्ता, भागलपुर में पीएम मोदी की रैली के बाद महासंग्राम

Bihar Bjp News: बिहार में पीएम मोदी की रैली के बाद भाजपा विधायक ललन कुमार और बीजेपी कार्यकर्ताओं में महासंग्राम छिड़ा हुआ है. दोनों खेमों ने एक दूसरे पर जमकर हमले किए हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 27, 2025 12:18 PM
an image

Bihar BJP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिनों बिहार के भागलपुर आए और विशाल किसान जनसभा को पीएम ने संबोधित किया था. पीएम मोदी की जनसभा के बाद भागलपुर भाजपा के एक विधायक और कार्यकर्ता आपस में उलझ गए. सोशल मीडिया पर आकर दोनों ने एक-दूसरे पर प्रहार शुरू कर दिया. देखते ही देखते माहौल इस कदर गरमाया कि दोनों के तरफ से खेमेबाजी शुरू हो गयी. कमेंट और फेसबुक पोस्ट की बौछार लगने लगी. भागलपुर से लेकर पटना तक भाजपा में इसे लेकर चर्चा है.

भाजपा विधायक ललन कुमार का फेसबुक पोस्ट

मामला भागलपुर अंतर्गत पीरपैंती विधानसभा के भाजपा विधायक ललन कुमार से जुड़ा है. जिन्होंने भाजपा के ही कार्यकर्ता मुन्ना सिंह पर फेसबुक पोस्ट के जरिए ताबड़तोड़ हमले किए. अपने फेसबुक पोस्ट में विधायक ने लिखा- ‘ आखिकर लतियाकर, जूतियाकर, धकियाकर, मुकियाकर तुमको हवाई अड्डा में आयोजित किसान सम्मान समारोह से निकाला क्यों गया? विधायक ने एक के बाद एक करके कई पोस्ट फेसबुक पर किए.

ALSO READ: Bihar: कटिहार में भागलपुर के दो दोस्तों को काल ने निगला, सड़क हादसे में एक जख्मी युवक हायर सेंटर रेफर

फेसबुक पर भाजपाइयों में महासंग्राम छिड़ा

पीरपैंती विधायक ने जब दावा किया कि आशुतोष कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पीएम की जनसभा में गलत तरीके से VIP एरिया में घुसकर हंगामा किया. तो भाजपा कार्यकर्ता मुन्ना सिंह ने भी अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए जवाब दिया और उस VIP पास की तस्वीर पोस्ट कर दी जो पीएम की सभा के लिए उन्हें मिला था.

एक-दूसरे पर दोनों ने जमकर निशाना साधा

विधायक और भाजपा कार्यकर्ता के बीच आरोप-प्रत्यारोपों की झड़ी लग गयी. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि मुन्ना सिंह भी पीएम मोदी की सभा की तैयारी में सक्रिय रहे थे और घूम-घूमकर प्रचार-प्रसार किया था. इससे जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी विधायक के विरोध में किए पोस्ट

पीरपैंती विधायक जब फेसबुक पर खुलकर पोस्ट करने लगे तो भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को एमएलए का यह रवैया सही नहीं लगा. उन्होंने कमेंट और अलग पोस्ट बनाकर अपनी नाराजगी जतायी. भाजपा (महिला मोर्चा) की प्रदेश प्रवक्ता नीतू सिंह चौबे ने पोस्ट के जरिए विधायक को मर्यादा में रहने की नसीहत दे दी. हालांकि भाजपा कार्यकर्ता मुन्ना सिंह के विरोध में भी विधायक समर्थकों ने पोस्ट व कमेंट किए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version