बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आवास में खुदकुशी की पूरी कहानी, जब दिलीप जायसवाल के गार्ड ने खुद को मार ली गोली

Bihar News: बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के आवास में हाउस गार्ड इंचार्ज ने खुदकुशी कर ली. आवास में ही दूसरे फ्लोर पर जाकर गार्ड ने अपने पिस्टल से अपने सिर में गोली मार ली. घटना के ठीक पहले क्या हुआ था, इसकी जानकारी मिली है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 9, 2025 9:37 AM
an image

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल के आर ब्लॉक स्थित एमएलसी फ्लैट में तैनात हाउस गार्ड इंचार्ज ने मंगलवार को खुदकुशी कर ली. इस खबर से सियासी गलियारे समेत पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गयी. आर ब्लॉक का एमएलसी फ्लैट नंबर 20 भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को आवंटित है. जहां सीआरपीएफ के जवान आशुतोष मिश्रा(45 वर्ष) ने अपने पिस्टल से गोली मारकर जान दे दी.

दिलीप जायसवाल के आवास में सुसाइड

आशुतोष मिश्रा सीआरपीएफ के जवान थे और दिलीप जायसवाल के फ्लैट में हाउस गार्ड इंचार्ज की ड्यूटी कर रहे थे. मंगलवार की सुबह करीब 9.30 बजे अपने सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल से उन्होंने अपने सिर के दाहिने तरफ गोली मार ली. मौके पर ही आशुतोष की मौत हो गयी. जब घटना हुई तब दिलीप जायसवाल वहां नहीं थे. सचिवालय थाने को करीब 10.15 बजे इस घटना की सूचना मिली तो पुलिस व एफएसएल की टीम फौरन मौके पर गयी. पिस्टल को जब्त किया. पिस्टल पूरी भरी हुई थी. एक गोली बैरल में और नौ गोली चेंबर में लोड था.

ALSO READ: Viral Video: बिहार में शिक्षिका के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी, पटरी से चिपकी रही, वीडियो वायरल

मोबाइल से पता चल सकता है मौत का राज

आशुतोष मिश्रा का मोबाइल लॉक मिला. एफएसएल की टीम ने कमरे की भी जांच की. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. आशुतोष मिश्रा ने खुदकुशी क्यों की इसकी वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है लेकिन फिलहाल पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. उनकी पत्नी मौके पर पहुंची. जिसका रो-रोकर बुरा हाल था. कोई सुसाइड नोट घटनास्थल पर से नहीं मिला है.

घटना के ठीक पहले क्या हुआ…

डॉ. जायसवाल के फ्लैट में CRPF के तीन जवान मौजूद थे. अन्य जवान दिलीप जायसवाल के साथ क्षेत्र गए हुए थे. सीआरपीएफ जवान नीरज व अन्य खाना बना रहे थे. आशुतोष मिश्रा करीब 8 बजे सुबह पहुंचे. सभी जवानों से 9.15 बजे तक उनकी बातचीत हुई है. उसके बाद फर्स्ट फ्लोर स्थित कमरे में वो चले गए. इसी दौरान गोली मारकर उन्होंने खुदकुशी कर ली. लेकिन गोली की आवाज ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद अन्य जवानों ने नहीं सुनी.

इकलौते बेटे थे आशुतोष, लकवाग्रस्त हैं पिता

आशुतोष मिश्रा गया जिले के टेकारी के लाव गांव के रहने वाले थे. अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ वो गोला रोड में सीआरपीएफ कैंप के पास किराये के मकान में रहते थे. उनके पिता अवधेश मिश्रा लकवाग्रस्त हैं. आशुतोष उनके इकलौते बेटे थे. घटना की जानकारी उनके माता-पिता को देने की हिम्मत पहले किसी में नहीं हुई. बाद में जब सभी रिश्तेदार आ गए तब उन्हें बताया गया कि उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली है. 2001 में आशुतोष ने CRPF में नौकरी ज्वाइन की थी. सचिवालय डीएसपी अनु कुमारी ने बताया कि हर बिंदु पर जांच हो रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version