PM Modi Gift: पीएम मोदी बिहार को देंगे 50 हजार करोड़ की सौगात, पटना में भव्य स्वागत की तैयारी

PM Modi Gift: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को बिहार दौरे पर रहेंगे. इस मौके पर वे पटना में नए एयरपोर्ट का उद्घाटन और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे. साथ ही एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यालय तक रोड शो भी करेंगे. दौरे को लेकर पटना सहित पूरे राज्य में जबरदस्त उत्साह और तैयारियां चल रही हैं.

By Abhinandan Pandey | May 27, 2025 2:41 PM
an image

PM Modi Gift: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29 मई को प्रस्तावित बिहार दौरे को लेकर राजधानी पटना सहित पूरे राज्य में जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं. यह दौरा केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राज्य के विकास के लिहाज़ से एक ऐतिहासिक अवसर के तौर पर देखा जा रहा है.

भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस दौरे की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के आगमन को लेकर पूरे राज्य में उत्साह का माहौल है. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री इस बार बिहार को लगभग 50 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का तोहफा देंगे, जिससे राज्य का आधारभूत ढांचा मजबूत होगा और विकास को नई रफ्तार मिलेगी.”

बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास और पटना एयरपोर्ट का उद्घाटन

दौरे के प्रमुख कार्यक्रमों में पटना के नए हवाई अड्डे का उद्घाटन और बिहटा में प्रस्तावित नए एयरपोर्ट का शिलान्यास शामिल है. जायसवाल ने बताया कि पटना का आधुनिक और भव्य एयरपोर्ट अब तैयार हो चुका है और इसका उद्घाटन स्वयं प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. इसके अलावा, बिहटा एयरपोर्ट की आधारशिला रखकर पीएम एक और बड़ी परियोजना की शुरुआत करेंगे, जो भविष्य में राज्य की कनेक्टिविटी को नया आयाम देगा.

एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यालय तक होगा भव्य रोड शो

पीएम मोदी पटना में एक भव्य रोड शो भी करेंगे, जो एयरपोर्ट से शुरू होकर शेखपुरा मोड़, इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए बीजेपी प्रदेश कार्यालय तक जाएगा. इस पूरे मार्ग पर 32 स्वागत मंच बनाए जा रहे हैं, जहां आम जनता और पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. राजधानी को इस अवसर पर खास तौर से सजाया जा रहा है और प्रशासन से लेकर सुरक्षा एजेंसियों तक की तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

फिर आएंगे जून में, और सौगातों की तैयारी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जून के तीसरे सप्ताह में एक बार फिर बिहार आएंगे. उस दौरान भी वे राज्य को कई नई योजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी का यह दौरा न केवल राजनीतिक दृष्टि से अहम है, बल्कि यह बिहार के लिए विकास के नए द्वार खोलने वाला साबित हो सकता है. राज्य सरकार और बीजेपी नेतृत्व इस मौके को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं.

Also Read: देश के 15 एथलीटों में बिहार की बेटी शामिल, राष्ट्रीय स्तर के खेलों के लिए तैयार करेगी भारत सरकार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version