बिहार भाजपा राज्य परिषद की बैठक 19 को, 18 को आयेंगे खट्टर, इस दिन होगा अध्यक्ष का चुनाव
Bihar BJP : बिहार भाजपा में सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी कड़ी में 18 जनवरी को भाजपा के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे. 19 जनवरी को बापू सभागार में होनेवाली राज्य परिषद की बैठक में इनके निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष की औपचारिक मुहर लग जाएगी.
By Ashish Jha | January 6, 2025 10:11 AM
Bihar BJP: पटना. 22 जनवरी को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नामांकन होने से पहले बिहार में प्रदेश संगठन तैयार हो जायेगा. अगले दो से तीन दिनों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पूरी कर ली जायेगी. वहीं, 19 जनवरी को पटना के बापू सभागार में प्रदेश परिषद की बैठक कर बिहार के प्रदेश अध्यक्ष का नाम घोषित कर दिया जायेगा. वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल 18 जनवरी को पार्टी के चुनाव पर्यवेक्षक सह केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में नामांकन करेंगे. राज्य परिषद में शामिल होने के लिए बिहार संगठन के चुनाव प्रभारी बनाए गए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर बिहार आ रहे हैं. वे 18 जनवरी की शाम में ही बिहार आ जाएंगे.
राज्य परिषद की बैठक से पहले होंगे ये काम
पार्टी नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा की निचली इकाइयों का चुनाव संपन्न होने लगा है. सात जनवरी तक 39 जिलाध्यक्षों का निर्वाचन हो जाएगा. पार्टी की 77 हजार 392 बूथ में से लगभग 55 हजार बूथों के अध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं. वहीं 1422 मंडल में से 1340 मंडल अध्यक्ष घोषित कर दिए गए हैं. पहले पार्टी की 1137 मंडल इकाई ही थी. पार्टी ने इस बार 45 के बदले 52 संगठन जिला बनाया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार छह से आठ जनवरी तक सभी 52 जिलों में जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जायेगी. उसके बाद बिहार के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दिलीप जायवाल का चुनाव होगा.
महिलाओं को मिल रही उचित हिस्सेदारी
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि बूथ, मंडल, प्रखंड से लेकर जिलाध्यक्ष के पद पर नेताओं के निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है. पार्टी ने इसमें सामाजिक समीकरण का पूरा ख्याल रखा है. केवल अनुसूचित जाति से 103 मंडल अध्यक्ष बनाए गए हैं, जबकि पहली बार 49 महिलाओं को प्रखंड और मंडल अध्यक्ष बनाया गया है. जिलाध्यक्षों की औपचारिक घोषणा समारोह आयोजित कर की जाएगी. इन कार्यक्रमों में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. सभी जिलों में जिलाध्यक्षों की घोषणा के दौरान पार्टी के एक-एक वरीय नेता, क्षेत्रीय प्रभारी, सह क्षेत्रीय प्रभारी, जिला प्रभारी, चुनाव पर्यवेक्षक, सांसद/विधायक मौजूद रहेंगे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.