Bihar Board 10th Result: बिहार के ‘टॉपर्स फैक्ट्री’ कहे जाने वाले इस विद्यालय को फिर झटका, टॉप 10 में एक भी छात्र नहीं

Bihar Board 10th Result: सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जिसे बिहार का टॉपर्स फैक्ट्री कहा जाता है, साल दर साल अपने पुराने गौरव को खोता जा रहा है. कभी बिहार बोर्ड परीक्षाओं में टॉपर्स की लिस्ट में छाए रहने वाले इस विद्यालय के छात्र अब शीर्ष पांच या दस में भी जगह नहीं बना पा रहे हैं.

By Abhinandan Pandey | March 29, 2025 2:43 PM
an image

Bihar Board 10th Result: बिहार का टॉपर्स फैक्ट्री कहे जाने वाले सिमुलतला आवासीय विद्यालय की शैक्षणिक चमक फीकी पड़ती जा रही है. कभी बिहार बोर्ड की टॉप लिस्ट में दबदबा रखने वाला यह संस्थान अब लगातार कमजोर प्रदर्शन कर रहा है. 2024 की मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय का कोई भी छात्र-छात्रा टॉप 5 या टॉप 10 में जगह नहीं बना सका.

शिक्षकों की कमी नहीं, फिर भी गिर रहा है प्रदर्शन

शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर उठते सवालों को बिहार सरकार पहले ही दूर कर चुकी है. बीपीएससी से चयनित 22 नए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के बावजूद विद्यालय का प्रदर्शन सुधर नहीं रहा. ऐसे में अब शैक्षणिक गुणवत्ता और मूल्यांकन प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

छात्रों का आरोप: भाषा बनी बाधा

विद्यालय के छात्रों का मानना है कि उनकी उत्तरपुस्तिकाओं का सही मूल्यांकन नहीं हो रहा. एक छात्र ने बताया, “हम सभी अंग्रेजी में परीक्षा देते हैं, लेकिन बिहार बोर्ड के हिंदी माध्यम के शिक्षक हमारी कॉपियों की जांच करते हैं. इससे हमें सही अंक नहीं मिल पाते.”

छात्रों की मांग है कि बिहार बोर्ड को टॉपर्स की कॉपियां ऑनलाइन अपलोड करनी चाहिए ताकि वे अपनी गलतियों को समझ सकें और सुधार कर सकें.

सिमुलतला: कभी सफलता की गारंटी, अब संघर्ष जारी

  • 2015 में टॉप टेन में 30 छात्रों ने जगह बनाई थी.
  • 2016 में 42 छात्र टॉपर्स की सूची में थे.
  • 2019 तक यह संख्या 16 तक गिर गई.
  • 2020 में सिर्फ 6 छात्र टॉप-10 में आए.
  • 2021 में 13 छात्रों ने जगह बनाई.
  • 2022 में यह संख्या सिर्फ 5 रह गई.
  • 2024 में कोई भी छात्र टॉप 5 या टॉप 10 में नहीं आ सका.

क्या सरकार उठाएगी ठोस कदम?

सिमुलतला आवासीय विद्यालय की स्थापना 2010 में गुरुकुल पद्धति पर आधारित शिक्षा देने के लिए की गई थी. इसे बिहार के सर्वश्रेष्ठ मेधावी छात्रों का केंद्र माना जाता था. लेकिन अब लगातार गिरते रिजल्ट ने स्कूल की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Also Read: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन: 16 नक्सलियों का एनकाउंटर, कंधे पर शव लादकर लौट रहे जवान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version