Admission Process: शिक्षा विभाग ने 11वीं में एडमिशन को लेकर दिया निर्देश, ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन

Bihar Board शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा है कि वे संबंधित स्कूलों में छात्रों के नामांकन को समय पर और व्यवस्थित ढंग से पूरा कराएं ताकि पठन पाठन कार्य में किसी प्रकार की रुकावट न हो.

By RajeshKumar Ojha | April 30, 2025 7:39 PM
an image

Bihar Board शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है. जिसमें वर्ष 2025 में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (कक्षा 10वीं) में उत्तीर्ण छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया को लेकर निर्देश दिए गए हैं.

11वीं में नामांकन की प्रक्रिया शुरू

इस आदेश के मुताबिक सभी छात्रों को ओएफएसएस के माध्यम से आवेदन करना अनिवार्य होगा. छात्रों के विद्यालय आवंटन के संबंध में ये बताया गया है कि राज्य सरकार की निर्धारित नीति के मुताबिक सभी पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं, जहां बीपीएससी की अनुशंसा के आलोक में माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है.

बिहार शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम मार्च 2025 में जारी हो चुका है. लेकिन नामांकन की प्रक्रिया अभी तक आरंभ नहीं हो पायी है. इससे राज्य के कई विद्यालयों में 11वीं कक्षा के शिक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है. इस स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग ने निम्नलिखित निर्देश जारी किए हैं

  1. क्लास 11वीं में नामांकन हेतु ओएफएसएस पर विद्यार्थियों का आवेदन शीघ्र लेना सुनिश्चित किया जाए.
  2. विद्यार्थी केवल उन्हीं विद्यालयों में नामांकन ले सकते हैं, जहां शिक्षकों की उपलब्धता है.
  3. अगर कोई विद्यार्थी किसी अन्य विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन करता है तो नियमानुसार आवंटित किया जाए.
  4. आवश्यक दस्तावेजों की अनुपलब्धता की स्थिति में भी जिला शिक्षा पदाधिकारी अस्थायी रूप से नामांकन सुनिश्चित करेंगे.

शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा है कि वे संबंधित स्कूलों में छात्रों के नामांकन को समय पर और व्यवस्थित ढंग से पूरा कराएं ताकि पठन पाठन कार्य में किसी प्रकार की रुकावट न हो.

ये भी पढ़ें.. Jobs News: फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर की निकली भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version