बगहा में गंडक नदी पार करने के दौरान टूटी नाव, पांच को बचाया गया; 1 महिला गायब

बिहार गोताखोरों ने डूबी नाव को नदी से बाहर निकाल दिया. माया देवी का शव बरामद नहीं हो पाया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.

By RajeshKumar Ojha | July 6, 2024 7:10 PM
an image

बिहार के बगहा जिले के पिपरासी पंचायत स्थित पीपी तटबंध के कैंप कार्यालय के समीप शनिवार को एक नाव गंडक नदी में डूब गयी. नाव में सवार छह में पांच को तो बचा लिया गया. लेकिन इसमें सवार एक महिला डूब गई है. प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार अर्जुन कुशवाहा गांव के ही रहमत अंसारी की नाव लेकर धान की रोपनी कराने दियारा में जा रहा था. नाव में छह लोगों के साथ खाद रखा था.

ये भी पढ़ें… ITI करने पर भी नहीं मिली नौकरी, मरीन ड्राइव पर लगाया food stall, अब कमा रहा इतने पैसे

अर्जुन कुशवाहा के साथ पुजारी कुशवाहा, माया देवी, संझारी देवी, धूरपति देवी, पन्ना देवी छोटी नाव से दियारा में धान की रोपनी करने जा रहे थे. बीच धारा में नाव में लगी लकड़ी की पटरी फट गई. इससे तेज गति से नाव में पानी घुसने लगा.  सभी सवार नाव को डूबता देख नदी में कूद गए.  इसमें विशुन शर्मा की पत्नी माया देवी (50) डूब गई. सीओ ने मौके पर पहुंच एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी.  स्थानीय गोताखोरों महिला की खोज में लगाया. गोताखोरों ने डूबी नाव को नदी से बाहर निकाल दिया. माया देवी का शव बरामद नहीं हो पाया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें.. Bihar Flood: नेपाल की बारिश का बिहार में दिखने लगा आसर, गंडक नदी उफान पर…

चिमनी के गड्ढे में डूबने से दो की मौत
सुगौली (पूचं). थाना क्षेत्र की पंजीअरवा पंचायत के परसौना गांव में शनिवार को एक चिमनी के गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी.  ग्रामीणों की मदद से शवों को पानी से निकाला गया. उनकी पहचान पंजीअरवा पंचायत के उपमुखिया परसौना गांव निवासी जयप्रकाश गुप्ता के पुत्र दीपांशु कुमार (14) व चुमन साह के पुत्र अमन कुमार (13) के रूप में हुई है. दोनों बच्चे शनिवार की सुबह खेत की तरफ गांव के मठ से पूरब और चिमनी से दक्षिण की ओर गये थे.

पंडई नदी में डूबने से वृद्ध की मौत
सिकटा (पचं). बलथर थाना क्षेत्र के अवसानपुर गांव में पंडई नदी में डूबने से शंकर पासवान (70) की मौत हो गई. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. वह शुक्रवार की शाम में अपने खेतों को देखने के लिए निकला, लेकिन रात में वह घर नहीं आया. सुबह उसकी लाश पंडई नदी के किनारे मिली.  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version