Bihar Budget 2025: बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में रोड के लिए खुला खजाना, 17908 करोड़ रुपये होंगे खर्च
Bihar Budget 2025: बिहार की नीतीश सरकार ने इस कार्यकाल का आज आखिरी बजट पेश किया. चुनावी साल में कनेक्टिविटी सुधार के लिए वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किये.
By Paritosh Shahi | March 3, 2025 7:20 PM
Bihar Budget 2025: बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बजट 2025-26 में पथ निर्माण विभाग के लिए 17908 करोड़ राशि का ऐलान किया है. इस ऐलान में नए बाईपास, पुल, सड़कों और इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण शामिल है. चुनावी साल में सम्राट चौधरी ने बिहार में सड़कों के जाल के निर्माण के लिए जो ऐलान किया उससे कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि कनेक्टिविटी में सुधार होने से विकास की गति और तेज होगी. बिहार सरकार ने इस वर्ष जो बजट पेश किया है वो पिछले वर्ष से 38 हजार करोड़ ज्यादा है.
किस विभाग के लिए कितने रुपये का ऐलान हुआ
इस साल बिहार सरकार ने 3.18 लाख करोड़ का बजट पेश किया है. इसमें से पथ निर्माण विभाग के लिए 17,908 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है. इसके अलावा शिक्षा विभाग पर 60974 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य विभाग पर 20335 करोड़ रुपये, सड़कों पर 17908 करोड़ रुपये, गृह विभाग पर 17831 करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास विभाग पर 16043 करोड़ रुपये, ऊर्जा विभाग पर 13484 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. साथ ही बिहार के सभी प्रमंडल में राष्ट्रीय मानक के अनुरूप इसी वित्तीय वर्ष में सभी प्रखंडों में स्टेडियम का निर्माण पूरा होगा.
औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति से बढ़ेगा रोजगार
वित्त मंत्री ने बताया कि बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति, 2025 तैयार की जा रही है. यह राज्य के औद्योगिक विकास को गति देने एवं निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से एक गतिशील तंत्र के रूप में कार्य करेगी. यह नीति वर्तमान में निवेशकों की जरूरतों को यथासंभव सहयोग देते हुए निवेश के लिए राज्य को एक आकर्षक केन्द्र के रूप में विकसित करने में सहयोग करेगी. इसका लाभ राज्य में आर्थिक गतिविधियों के विकास के साथ-साथ रोजगार बढ़ेगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.