Video: सीएम नीतीश ने जब थपथपाई सम्राट चौधरी की पीठ, बिहार बजट 2025 से गदगद दिखे मुख्यमंत्री…
Bihar Budget 2025: बिहार बजट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गदगद दिखे. उन्होंने वित्त मंत्री सम्राट चौधरी की पीठ थपथपाई और बधाई दी. देखिए वीडियो
By ThakurShaktilochan Sandilya | March 3, 2025 6:49 PM
Bihar Budget 2025: बिहार बजट 2025 सोमवार को पेश किया गया. विधानमंडल में बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार में अबतक का सबसे बड़े आकार का बजट पेश किया. उपमुख्यमंत्री ने बजट पेश करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की. वहीं सम्राट चौधरी ने जब बजट पेश किया तो नीतीश कुमार ने उनकी पीठ को थपथपाया.
जब सीएम नीतीश ने सम्राट का पीठ थपथपाया
वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बजट पेश किया तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गदगद दिखे. अपनी सीट से खड़े होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी का पीठ थपथपाया. सम्राट चौधरी ने भी सीएम का अभिनंदन किया. पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
सम्राट चौधरी ने पेश किया अबतक का सबसे बड़े आकार का बजट
सम्राट चौधरी ने 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश किया. बिहार सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि समेत कई अन्य क्षेत्रों पर मुख्य रूप से फोकस कर रही है. महिलाओं के लिए भी सरकार ने सौगातों का पिटारा खोला. महिलाओं के लिए प्रमुख शहरों में पिंक बस चलाने की योजना भी सरकार की है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.