Bihar Budget: भागलपुर को मिली झोली भर सौगात, स्टेडियम, एयरपोर्ट और कॉलेज का होगा निर्माण

Bihar Budget: वित्त मंत्री ने सुलतानगंज में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनने की घोषणा की है. सुलतानगंज में जमीन चिह्नित की जा चुकी है. सर्वे का काम एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम कर रही है.

By Ashish Jha | March 4, 2025 9:31 AM
an image

Bihar Budget: भागलपुर. वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को बिहार बजट-2025 पेश किया. इस बजट से भागलपुर व आसपास के जिलों को कई लाभ मिलनेवाला है. खेल के क्षेत्र में मिलनेवाली योजनाएं खिलाड़ियों के लिए बड़ा उपहार होगा. हवाई सेवा और शिक्षा को लेकर की गयी घोषणाओं का असर उन प्रखंडों पर पड़ेगा, जो अब तक उपेक्षित है या रिमोट क्षेत्र में है. बजट इस बात का संकेत दे चुका है कि भागलपुर और पूर्णिया की अन्य जिलों से कनेक्टिविटी बढ़नेवाली है.

भागलपुर व पूर्णिया की बल्ले-बल्ले

वित्त मंत्री ने घोषणा कर दी है कि पूर्णिया एयरपोर्ट से तीन महीने में हवाई जहाज उड़ेगा. दूसरी ओर सुलतानगंज में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनने की भी घोषणा की गयी है. सुलतानगंज में जमीन चिह्नित की जा चुकी है. सर्वे का काम एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम कर रही है. यही नहीं, मुंगेर और सहरसा में छोटे हवाई जहाजों के लिए फ्लाइट सेवा शुरू की जायेगी. आनेवाले समय में भागलपुर व पूर्णिया जिले में आसपास के जिलों के लोगों की आवाजाही बढ़ जायेगी. पहले से भागलपुर में लोग अपने बच्चे की पढ़ाई और सिल्क के लिए आते रहे हैं. आनेवाले समय में यहां फ्लाइट से दूसरे प्रदेशों में जाने के लिए भी आयेंगे.

भागलपुर को मिल सकता है डिग्री कॉलेजों का लाभ

बजट में यह घोषणा की गयी है कि बिहार के 358 प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोले जायेंगे. इसका लाभ भागलपुर को मिलने की पूरी संभावना है. भागलपुर में इस बात संभावना इसलिए है कि यहां नवगछिया अनुमंडल में स्थित नारायणपुर व नवगछिया प्रखंड को छोड़ अन्य प्रखंड इससे वंचित हैं. इनमें इस्माइलपुर, गोपालपुर व खरीक के बच्चों को वर्तमान में उच्च शिक्षा के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है. वहीं जगदीशपुर, गोराडीह व पीरपैंती प्रखंड के बच्चों को भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कॉलेजों की दूरी काफी अधिक होने से काफी दिक्कत होती है.

मिलेगी पिंक बस की सुविधा

बजट में घोषणा की गयी है कि बिहार के प्रमुख शहरों में पिंक बस चलेंगे. भागलपुर प्रमुख शहर में शामिल होने से यहां यह सुविधा मिलने की प्रबल संभावना है. इस बस में चालक और कंडक्टर महिला होंगी. होम स्टे योजना का लाभ बटेश्वर स्थान के पास मिल सकता है. कैंसर अस्पताल की पहले भी घोषणा की जा चुकी है और भागलपुर में इस पर काम भी शुरू हो चुका है. प्रत्येक प्रखंड में आउटडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा का लाभ मिलना ही है. इससे भागलपुर समेत सभी जिलों में खेल की तस्वीर बदली-बदली सी नजर आनेवाली है. भागलपुर में पहले से टीएमबीयू में बने इंडोर खेल स्टेडियम में भी अब खेल गतिविधि शुरू होनेवाली है. सैंडिस में खेल भवन में खेल की गतिविधि चल रही है. वहीं टीएमबीयू में खेल गांव बननेवाला है. इस तरह देखें, तो भागलपुर के लिए हरेक प्रखंड में आउटडोर स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए संजीवनी साबित होगा.

Also Read: Bihar Budget : युवाओं पर मेहरबान, महिलाओं पर ध्यान, सम्राट चौधरी ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version