Bihar Budget: सीएम नीतीश ने बजट पेश होने से पहले पटना को दी बड़ी सौगात, सैकड़ों करोड़ से बदलेगा शहर का सूरत

Bihar Budget: बिहार की नीतीश सरकार आज बजट पेश करेगी. विधानसभा में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी इसे पेश करेंगे. बिहार की जनता को बजट से बड़ी उम्मीदें हैं. बजट पेश होने से पहले सीएम नीतीश ने राजधानी पटना को बड़ी सौगात दी है.

By Paritosh Shahi | March 3, 2025 11:34 AM
an image

Bihar Budget: बिहार की नीतीश सरकार सोमवार को इस कार्यकाल की आखिरी बजट दोपहर दो बजे से पेश करेगी. वित्त मंत्री सम्राट चौधरी से आज बिहार की जनता उम्मीद लगाए बैठी है. लेकिन इससे ठीक पहले सीएम नीतीश ने राजधानी पटना के लिए तोहफों की बारिश कर दी. प्रगति यात्रा के दौरान उन्होंने पटना को लेकर जो ऐलान किया था उसके लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है. इसमें जेपी गंगा पथ, मरीन ड्राइव के सौंदर्यीकरण, पार्किंग निर्माण नेहरु पथ के विस्तारीकरण के लिए पैसे का ऐलान हुआ है.

142 किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी

जेपी गंगा पथ को पश्चिम की ओर कोइलवर के वीर कुंवर सिंह सेतु तक तथा पूरब की ओर मोकामा के राजेन्द्र सेतु तक पुराने राष्ट्रीय उच्च पथ-31 का चौड़ीकरण करते हुए विस्तार किया जाएगा. इसके अधीन दीघा-शेरपुर- बिहटा तक कुल 35.65 किलोमीटर लंबाई में जेपी गंगा पथ परियोजना के विस्तारीकरण का कार्य किया जाएगा. साथ ही पटना सिटी पथ प्रमंडल पटना अंतर्गत बख्तियारपुर-बाढ़-मोकामा पथ के 0.00 किलोमीटर से 44.60 किमी तक पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य होगा. राज्य उच्च पथ संख्या 106 दीदारगंज-फतुहा-बख्तियारपुर-करजान पथ का चार लेन जिसकी कुल लंबाई 41.270 किलोमीटर है के चौड़ीकरण का कार्य भी होगा. पथ की कुल लम्बाई लगभग 142 किलोमीटर होगी.

मरीन ड्राईव का सौंदर्गीकरण होगा

इसमे जेपी गंगा पथ के दक्षिण दीघा से सभ्यता द्वार के बीच वाले स्थान में समग्र उद्यान, नागरिक सुविधा, वेंडिंग जोन आदि का विकास किया जाएगा. इसमें बोटैनिकल गार्डन, तितली पार्क, वाकिंग एवं साइकिलिंग जोन आदि का निर्माण भी कराया जाएगा. जेपी गंगापथ एवं मरीन ड्राईव के सौंदर्गीकरण में वृद्धि होगी. पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण में कमी तथा पर्यटकीय सुविधाओं का विकास होगा. बच्चों से लेकर बूढों तक के लिये घूमने टहलने की सुविधा होगी. महिला हाट के विकास से रोजगार एवं महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा मिलेगा. पूरे क्षेत्र का अतिक्रमण से बचाव होगा. पथ निर्माण विभाग 387 करोड़ की लागत से इस काम को पूरा करवाएगी.

पटना हाट एवं पार्किंग का निर्माण किया जायेगा

गांधी मैदान के निकट एकता भवन परिसर में पटना हाट एवं पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा. इसे सभ्यता द्वार से जोड़ा जाएगा. सभ्यता द्वार को पूरब की ओर नवनिर्मित पक्के गंगा घाट से जोड़ा जाएगा. इस योजना में स्थलीय विकास, चाहरदीवारी निर्माण, स्ट्रीट लाइट, अंडरग्राउंड पार्किंग, सरफेस पार्किंग, तीन मंजिला इम्पोरियम, रेस्टुरेंट, गेम जोन का निर्माण भी किया जाएगा. सभ्यता द्वार तक पहुंचना आसान होने से दर्शकों की संख्या बढ़ेगी. पूरे क्षेत्र का सौन्दर्गीकरण होगा. पटना हाट में बिहार के प्रसिद्ध उत्पादों को बिक्री के लिए रखा जाएगा. पर्यटन विभाग और नगर विकास एवं आवास विभाग 61.34 करोड़ रुपए की लागत से इस काम को पूरा करवाएगी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version